Up:पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश घायल, वृंदावन में दो महिला श्रद्धालुओं से की थी लूट - Three Notorious Snatchers Injured In Police Encounter Arrested In Vrindavan

Up:पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश घायल, वृंदावन में दो महिला श्रद्धालुओं से की थी लूट - Three Notorious Snatchers Injured In Police Encounter Arrested In Vrindavan

विस्तार Follow Us

वृंदावन पुलिस ने बुधवार देर रात धौरेरा के जंगल में मुठभेड़ में तीन लुटेरोें को गिरफ्तार किया है। राह चलते श्रद्धालुओं से पर्स छीनने वाले तीनों शातिरों के पैर में मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इनके पास से तमंचा, कारतूस, खोखा, दो मोबाइल एवं नकदी बरामद की है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बुधवार रात को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ गौ ग्राम चौराहा से धौरेरा के जंगल में पहुंचे। यहां पुलिस टीम और केसी घाट मोहल्ला चंद्र सखी निवासी गौरव, शेरगढ़ स्यारा निवासी रोहित एवं केसी घाट निवासी विमल उर्फ लड्डू के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली तीनों शातिरों के पैर में लगी। घायल होने पर शातिर बदमाश गिर पडे़। पुलिस ने तीनों घायलों से तीन तमंचा, तीन कारतूस, पांच खोखा कारतूस, श्रद्धालुओं से छिनैती की घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एवं पांच हजार आठ सौ रुपये बरामद किये हैं। विज्ञापन विज्ञापन

सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि तीनों शातिर बदमाश हैं, जो कि आठ जनवरी को  यमुना जी से ठाकुर राधावल्लभ मंदिर जा रहे पंजाब, लुधियाना के श्रद्धालु किशन मोहन की पत्नी से बाइक सवार दो बदमाश पर्स छीनकर भाग गये थे, जिसमें 600 रुपये और मोबाइल रखा था। जबकि उसके बाद परिक्रमा मार्ग स्थित मिथिला कुंज के सामने ऑटो में सवार हिमाचल प्रदेश के उना निवासी राजकुमार का पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग गये थे। इन दोनों घटनाओं में शामिल तीनों बदमाश शामिल हैं। इन बदमाशों उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों गौरव पर विभिन्न संगीन धाराओं में नो एवं रोहित पपर चार एवं विमल उर्फ लड्डू पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल तीनों घायलों को अस्पताल उपचार के लिए भेजा है; पुलिस अभिरक्षा में उनका उपचार किया जा रहा है।





 

View Original Source