Up:एटा में बड़ी वारदात...दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या, एक गंभीर घायल; जांच में जुटी पुलिस - Three People Were Murdered In Etah

Up:एटा में बड़ी वारदात...दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या, एक गंभीर घायल; जांच में जुटी पुलिस - Three People Were Murdered In Etah

विस्तार Follow Us

एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। इसमें तीन लोगों की माैत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग माैके पर पहुंच गए। पुलिस के आला अधिकारी भी माैके पर जांच में जुटे हैं।

विज्ञापन विज्ञापन
 

View Original Source