यूपी:प्रदेश में फिर से लौटी सर्दी, पश्चिम-तराई के इलाकों को लेकर जारी हुई चेतावनी; ये जिले रहे सबसे ठंडे - Up: Two Days Later, Cold Returned To The State, Warning Issued For The Western Terai Region; These Districts W

यूपी:प्रदेश में फिर से लौटी सर्दी, पश्चिम-तराई के इलाकों को लेकर जारी हुई चेतावनी; ये जिले रहे सबसे ठंडे - Up: Two Days Later, Cold Returned To The State, Warning Issued For The Western Terai Region; These Districts W

विस्तार Follow Us

 पिछले दिनों तापमान में आई बढ़ोतरी के बाद सोमवार को प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान में आई गिरावट के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात के समय शीत लहर और पाले की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बरेली में न्यूनतम तापमान 3.8 और मुजफ्फरनगर में 3.9 के साथ शीत लहर ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को तराई क्षेत्र में घने कोहरे के साथ कई जिलों में शीत लहर के आसार हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा पुनः परिवर्तित होकर उत्तरी पश्चिमी हो गई है। इसकी वजह से बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल के कुछ हिस्सों को छोड़कर प्रदेश के शेष भाग में दिन और रात के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे चले जाने से शीतलहर जैसी स्थिति बन गई।  विज्ञापन विज्ञापन

48 घंटों में ऐसा ही रहेगा मौसम 

UP: Two days later, cold returned to the state, warning issued for the western Terai region; these districts w

यूपी में लगातार बढ़ रही है सर्दी। - फोटो : अमर उजाला।

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह और मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान इसमें कोई विशेष परिवर्तन न होने के आसार हैं। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद व रूहेलखंड मंडल के जिलों में कहीं-कहीं रात में शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने की भी संभावना है। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि से इसके समाप्त हो जाने की भी संभावना है। यद्यपि इस दौरान प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में कहीं-कहीं भोर के समय घने कोहरे के साथ अन्य स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे के पड़ने के आसार हैं। दिन चढ़ने के साथ तेजी से कोहरे के छंट जाने से दिन में धूप निकलने से ठंड से राहत मिलेगी।

12 जनवरी को ऐसा रहा न्यूनतम तापमान 

बरेली 3.8
मुजफ्फरपुर 3.9 
अलीगढ़ 4.4 
मेरठ 4.5
आगरा 4.9 
लखनऊ 6.6

View Original Source