Up:बाइक से सड़क पर गिरते ही दो युवकों के सिर पर चढ़ी बस, खिचड़ी लेकर जा रहे थे बहन के घर; चालक भाग निकला - Two Young Men Falling Off Motorcycle On Road Way To Sister House Food Driver Fled Scene In Ghazipur
{"_id":"6964fa2a98ddf062030b77fd","slug":"two-young-men-falling-off-motorcycle-on-road-way-to-sister-house-food-driver-fled-scene-in-ghazipur-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: बाइक से सड़क पर गिरते ही दो युवकों के सिर पर चढ़ी बस, खिचड़ी लेकर जा रहे थे बहन के घर; चालक भाग निकला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} UP: बाइक से सड़क पर गिरते ही दो युवकों के सिर पर चढ़ी बस, खिचड़ी लेकर जा रहे थे बहन के घर; चालक भाग निकला अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 12 Jan 2026 07:12 PM IST सार
Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर जिले में दर्दनाक हादसे ने दो युवकों की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलमेट लगाए होते तो शायद दोनों की जान बच जाती। दोनों युवक बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे।
विज्ञापन
1 of 5
अजय और इंद्रजीत की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
Link Copied
Road Accident in Ghazipur: शादियाबाद कस्बा दयालपुर के पास जंगीपुर-बहरियाबाद मार्ग पर सोमवार की दोपहर 12.30 बजे अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार अजय राजभर (30) और साथी इंद्रजीत राजभर (27) की सामने से आ रहे निजी बस से कुचलकर मौत हो गई।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
दर्दनाक हादसे के बाद माैके पर माैजूद पुलिस और भीड़।
- फोटो : संवाद
आजमगढ़ के तरवां स्थित भारथीपुर निवासी बाइक सवार युवक बहन के घर चौकड़ी हंसराजपुर खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे। इधर, हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सड़क पर भीड़ को नियंत्रित करती पुलिस।
- फोटो : संवाद
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना के भारथीपुर निवासी अजय राजभर साथी इंद्रजीत राजभर के साथ चौकड़ी हंसराजपुर निवासी बहन पूनम के घर खिचड़ी पहुंचाने के लिए जा रहे थे। घटना स्थल पर छानबीन के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार शादियाबाद की ओर जा रहे थे।

4 of 5 शव के पास बिलखते परिजन। - फोटो : संवाद
वहीं, गाजीपुर से एक बस बहरियाबाद की ओर जा रही थी। कस्बा दयालपुर गांव के सामने अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सहित दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इधर, सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस दोनों के सिर पर चढ़ते हुए आगे बढ़ गई। जबतक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते चालक बस लेकर भाग गया।
विज्ञापन
5 of 5
शव का पंचनामा करती पुलिस।
- फोटो : संवाद
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बस का पिछला पहिया दोनों युवकों के सिर पर चढ़ते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चौकड़ी हंसराजपुर निवासी राजेश राजभर ने बताया कि अजय खिचड़ी लेकर आ रहा था। उधर, घटना की जानकारी होते ही बहन पूनम बिलखते-बिलखते अचेत हो जा रही थीं।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर युवकों ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच जाती। फिलहाल छानबीन की जा रही है।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन