Up:'लांछन न लगाएं...सबूत दिखाएं सेंगर की बेटियां', उन्नाव केस की पीड़िता ने शेयर किए वीडियो; ये इनकी चाल - Unnao Case Victim Tells Former Mla Kuldeep Sengar Daughters Stop Trying To Prove Me Characterless
विस्तार Follow Us
पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर मामले में सोशल मीडिया पर हो रहे चौतरफा हमलों पर उन्नाव कांड की पीड़िता ने सेंगर की बेटियों और उनके समर्थकों पर सवाल उठाए हैं। शनिवार को वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें चरित्रहीन साबित करने की कोशिश बंद करें।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सेंगर की बेटी ऐश्वर्या को बहन कहकर संबोधित करते हुए सवाल किया कि आज वह अपने पिता कुलदीप सेंगर को निर्दोष बता रही हैं और पक्के सबूत होने का भी दावा कर रही हैं। ऐसा है तो सीबीआई या कोर्ट को क्यों नहीं दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या से अपने समर्थकों को रोकने की अपील की। कहा कि उनके फोटो और वीडियो के जरिए पहचान उजागर की जा रही है। ऐश्वर्या सेंगर यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि उनके पिता बेकसूर हैं।
उनके पास इसके ठोस सबूत हैं। अगर ऐसा है तो सीबीआई को क्यों नहीं दिया। अगर सीबीआई पर भरोसा नहीं था तो तीस हजारी कोर्ट में देतीं। हकीकत यही है कि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं।
कोर्ट ने लंबी सुनवाई और दोष साबित होने पर ही कुलदीप सेंगर और उसके भाई अतुल सेंगर को सजा सुनाई थी। सच्चाई यह है कि उनके पिता की बेगुनाही का कोई सबूत नहीं है क्योंकि उन्होंने गुनाह किया है।
जंतर मंतर के प्रदर्शन को बताया शक्ति प्रदर्शन
उन्नाव कांड की पीड़िता ने शेयर किए गए वीडियो में 11 जनवरी को जंतर-मंतर होने वाले प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए हैं। साफ कहा कि यह सब राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया जा रहा है। पीड़िता ने कहा है कि खुद को कुलदीप सेंगर का समर्थक बताने वाले लोग 11 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन का एलान कर चुके हैं।
आरोप लगाया कि यह धरना या प्रदर्शन नहीं, सिर्फ शक्ति प्रदर्शन है। कुलदीप सेंगर के समर्थकों का सुप्रीम कोर्ट और न्याय पालिका पर दबाव बनाने का प्रयास है, ताकि सुप्रीम कोर्ट उम्रकैद के दोषी कुलदीप के पक्ष में फैसला सुना दे। आरोप लगाया कि रणनीति के तहत शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।
ऐश्वर्या सेंगर को उनके पिता कुलदीप सेंगर की राजनीतिक विरासत सौंपने और राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा है। ऐसा करके वह 2027 में होने वाले चुनाव में पिता की राजनीति संभाल सकें।
कहा कि ऐश्वर्या, मेरी प्यारी बहन, बड़ी नेता बनो, मेरी (पीड़िता) भी शुभकामनाएं हैं, लेकिन मेरा चरित्र हनन न कराएं। मैं सामान्य परिवार से और क्षत्रिय समाज से हूं, एक बेटा, एक बेटी भी है इसलिए पहचान उजागर न करें।