Up:बागपत में पुरानी रंजिश में खूनखराबा, बदमाश अंकित कट्टा ने दो युवकों को मारी गोली, शराब पार्टी में वारदात - Up: Bloodshed Due To Old Rivalry In Baghpat, Miscreant Ankit Katta Shot Two Youths
विस्तार Follow Us
बड़ौत स्थित बावली गांव में चल रही पुरानी रंजिश में बदमाश अंकित उर्फ कट्टा और उसके दो साथियों ने दो युवकों को गोली मार दी। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों का बड़ौत के निजी अस्पताल में उपचार कराया, जहां से एक युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अस्पताल में भर्ती नितिन।
- फोटो : अमर उजाला
बावली गांव के अंकित उर्फ कट्टा और गौरव पक्ष में पिछले काफी समय से रंजिश चल रही है, इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा हो चुका है। बताया कि बुधवार शाम नितिन, अंकित उर्फ कट्टा निवासी बावली, गौरव निवासी दिलीप विहार के साथ छह-सात युवक नेशनल हाईवे किनारे स्थित रजबहे के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गौरव और अंकित कट्टा में झगड़ा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अंकित ने गौरव और नितिन को गोली मार दी। गौरव के पेट और नितिन की कमर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। गोली चलते ही वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अन्य युवक इधर-उधर भाग गए। सूचना मिलने पर आए पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराया। वहां से चिकित्सकों ने गौरव को दिल्ली रेफर कर दिया।
पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी। साथ ही घायल गौरव, नितिन के परिवार वालों से जानकारी हासिल की। जांच अधिकारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। रात में शराब पीते समय दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी देखें...
UP: बागपत में मिट्टी खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन जेसीबी और नौ ट्रक पकड़े, छह सीज' 13 लाख जुर्माना वसूला