Up:विकास के दावा... सिर्फ दिखावा, बुरी तरह पिछड़े मुरादाबाद मंडल के जिले, सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी - Up: Claims Of Development... Just A Facade, Districts Of Moradabad Division Lag Far Behind

Up:विकास के दावा... सिर्फ दिखावा, बुरी तरह पिछड़े मुरादाबाद मंडल के जिले, सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी - Up: Claims Of Development... Just A Facade, Districts Of Moradabad Division Lag Far Behind

विस्तार Follow Us

आला अफसरों के बड़े-बड़े दावों के बीच मुरादाबाद मंडल के जिले विकास की रफ्तार में बुरी तरह से पिछड़ गए हैं। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दिसंबर 2025 के विकास कार्यों से संबंधित जो रैंकिंग जारी हुई है उसके मुताबिक प्रदेश के 75 जिलों में अमरोहा 67वें, मुरादाबाद 56 वें और संभल 53 वें स्थान पर है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दिसंबर 2025 की रैंकिंग में मंडल के रामपुर जनपद को छोड़कर मंडल के सभी जिलों की स्थिति खराब पाई गई है। सबसे खराब स्थिति अमरोहा, मुरादाबाद और संभल की रही। यह जिले विकास कराने में प्रदेश के 75 जिलों में 50 में भी जगह नहीं बना सके हैं। विज्ञापन विज्ञापन

अमरोहा पिछड़कर 67वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि मुरादाबाद को 56 वां स्थान मिला है। तमाम विकास के दावों के बीच संभल 53वें स्थान पर है। यह रैंकिंग मंडल के विकास कार्याें की स्थिति बताने के लिए काफी है।

अगर अफसरों के दावों की बात करेंगे तो लंबी चौड़ी लिस्ट है। हर रोज नए प्लान बनाए जा रहे हैं, लेकिन मंडल में विकास को लेकर क्या हकीकत है यह बताने के लिए यह रिपोर्ट काफी है।

रामपुर टाॅपटेन में जगह बनाने में सफल

मंडल में विकास कार्य कराने में जहां सभी जिले पिछड़ गए। वहीं रामपुर की स्थिति में सुधार आया है। सीएम डैशबोर्ड पर जारी रैंकिंग के मुताबिक रामपुर टाॅपटेन में है। यह जिला आठवें स्थान पर है।

विकास कार्याें पर दस नंबर
विकास कार्याें पर दस नंबर दिए जाते हैं। ऐसे ही अलग-अलग योजनाओं पर अलग-अलग नंबर मिलते हैं। अमरोहा को दस में से 8.53, मुरादाबाद को 8.69, संभल को 8.75 नंबर मिले हैं। बिजनाैर ने दस में से 8.98 और रामपुर ने 9.22 नंबर हासिल किए हैं।

ऐसे जारी की जाती है रैंकिंग 
प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों के साथ-साथ राजस्व वसूली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर शासन नजर रखता है। इसके तहत जिले स्तर पर विकास कार्याें और शासन की योजनाओं की समीक्षा की जाती है। हर महीने जिले से शासन को रिपोर्ट भी भेजी जाती है। इसके आधार पर उस महीने की रैंकिंग जारी की जाती है। प्रदेश के जिलों की यह रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर जारी होती है।

विकास कार्यों में मंडल के जिलों की रैंकिंग

जिला रैंकिंग अमरोहा 67 मुरादाबाद 56 संभल 53 बिजनौर 29 रामपुर 08

राजस्व वसूली में भी टाॅपटेन में जगह नहीं 

अमरोहा 20 मुरादाबाद 12 संभल 19 बिजनौर 25 रामपुर 22

View Original Source