Up:आठवीं पास बन सकते हैं रोडवेज में ड्राइवर, यूपी के इस जिले में इस तारीख को है भर्ती, एक दिन में नौकरी पक्की - Up: Eighth Pass Can Become A Driver In Roadways, Recruitment Is On This Date In This District Of Up
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगर आपको बस चलाना आता है और आप आठवीं पास हैं, तो परिवहन निगम में बस चालक बन सकते हैं। परिवहन निगम 450 संविदा चालकों की भर्ती के लिए 28 जनवरी को रोजगार मेला लगा रहा है। इसमें आठवीं पास युवा रोडवेज बस चालक बनने की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। मेले में आवेदन, दस्तावेज जांच और ड्राइविंग टेस्ट सहित पूरी प्रक्रिया चलेगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
परिवहन निगम परिक्षेत्र के छह डिपो में 805 रोडवेज बसों का बेड़ा है। हर साल बसों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन चालकों की कमी दूर नहीं हो रही है। इसी के चलते परिवहन निगम ने 28 जनवरी को रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है। यह मेला गिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में लगेगा। संविदा पर 450 चालकों की भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता आठवीं पास रखी गई है। उम्र 23 साल छह महीने, काम करने की अधिकतम आयु 60 साल रहेगी। कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और लंबाई न्यूनतम पांच फीट तीन इंच जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोजगार मेले में आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी व मूल प्रतियां साथ लानीं होंगी। इस भर्ती मेले में आवेदन, दस्तावेज जांच और ड्राइविंग टेस्ट सब कुछ एक ही दिन हो जाएगा। जो युवा टेस्ट में पास हो जाएंगे, उन्हें सीधे लोनी ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होते ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सीधे उम्मीदवार खुद आएं, खुद आवेदन दें और खुद गाड़ी चलाकर दिखाएं। कोई रिश्वत या सिफारिश नहीं चलेगी।
ये भी देखें....
Saharanpur: अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद राहुल बने अध्यक्ष, एक वोट से हारा ये प्रत्याशी