Up:स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर ही मिलेगी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से छूट...शिक्षकों की तैयार हो रही सूची - Up: Exemption From Board Exam Duty Will Be Granted Only With A Health Certificate... List Of Teachers Is Being

Up:स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर ही मिलेगी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से छूट...शिक्षकों की तैयार हो रही सूची - Up: Exemption From Board Exam Duty Will Be Granted Only With A Health Certificate... List Of Teachers Is Being

विस्तार Follow Us

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण के बाद अब शिक्षकों का ड्यूटी चार्ट तैयार हो रहा है। राजधानी के 120 केंद्रों पर होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएंगी। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ड्यूटी चार्ट के बाद मिलने वाली आपत्तियों का भी निस्तारण होगा। मुख्य चिकित्सा कार्यालय से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के आधार पर ही शिक्षकों को ड्यूटी से छूट मिलेगी। जिला विद्यालय कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 20 प्रतिशत अतिरिक्त शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएंगी। विषम परिस्थितियों में इन शिक्षकों से काम लिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में राजकीय, अनुदानित और निजी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। विज्ञापन विज्ञापन

विद्यालयों से मिली शिक्षकों की संख्या के आधार पर ड्यूटी चार्ट तैयार किया जा रहा है। ड्यूटी चार्ट के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, विषय व अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है। कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार 20 जनवरी तक शिक्षकों का ड्यूटी चार्ट तैयार करने की तैयारी है। शिक्षकों की ड्यूटी विषम परिस्थितियों में ही हटाई जाएगी। पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी हो, इसके लिए कंट्रोल रूम से निगरानी भी होगी।

View Original Source