Up:मुरादाबाद में फर्मकर्मी की हत्या, शव लखनऊ हाईवे पर फेंका, सिर में मिली गंभीर चोट - Up: Firm Employee Murdered In Moradabad, Body Dumped On Lucknow Highway, Serious Head Injuries Found
मुरादाबाद में लखनऊ हाईवे पर दलपतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के समीप युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी पहचान फर्म कर्मी सुमित कुमार उर्फ भूरा (25) निवासी गनेशघाट, हाल निवासी मूंढापांडे के रूप में हुई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
युवक की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। इससे युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि सुमित एक दिन पहले से लापता था। उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश की जा रही है।