Up:वाराणसी में छात्रों को मिलेगा तमिल सीखने का मौका, स्कूलों-कॉलेजों में शुरू हो सकती हैं नियमित कक्षाएं - Up Govt Plans To Introduce Regular Tamil Classes In Schools, Colleges Of Varanasi

Up:वाराणसी में छात्रों को मिलेगा तमिल सीखने का मौका, स्कूलों-कॉलेजों में शुरू हो सकती हैं नियमित कक्षाएं - Up Govt Plans To Introduce Regular Tamil Classes In Schools, Colleges Of Varanasi

विस्तार Follow Us

Tamil language: अधिकारियों के अनुसार, सांस्कृतिक और भाषाई आदान-प्रदान को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित स्कूलों और कॉलेजों में नियमित रूप से तमिल भाषा की कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इससे छात्रों को दक्षिण भारतीय संस्कृति और तमिल भाषा को समझने का अवसर मिलेगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी तमिल संगमम के विजन के अनुरूप है। प्रधानमंत्री ने 28 दिसंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में गवर्नमेंट क्वींस कॉलेज की छात्रा पायल पटेल का जिक्र किया, जिन्होंने कम समय में तमिल भाषा सीख ली। विज्ञापन विज्ञापन

प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, गवर्नमेंट क्वींस कॉलेज प्रतिदिन शाम को तमिल कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। कॉलेज के प्रधानाध्यापक सुमित कुमार ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने संस्थान को कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है।

View Original Source