Up:तेजस में फायर अलार्म बजने से अफरातफरी...महिला यात्री गिरकर चोटिल; सिगरेट पीने से बजा था - Up: Panic Erupts On Tejas Express After Fire Alarm Goes Off; Female Passenger Injured In The Commotion; Alarm
विस्तार Follow Us
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस बीते बुधवार रात जब कानपुर पहुंची तो एसी चेयरकार का फायर अलार्म अचानक बज उठा। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अफरातफरी में एक महिला यात्री गिरकर घायल हो गई। यात्री के परिजनों ने इसकी शिकायत रेलवे में दर्ज कराई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी यात्री ने सिगरेट जलाने पर फायर अलार्म सक्रिय हो गया था। मामला गाड़ी संख्या 82502 तेजस एक्सप्रेस का है। बुधवार दोपहर ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन के लिए रवाना हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब पौने नौ बजे ट्रेन कानपुर स्टेशन पहुंची थी। अचानक ट्रेन के एसी चेयरकार बोगी सी-7 का फायर अलार्म सिस्टम अचानक बजने लगा। फायर अलार्म बजते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। आग की आशंका में यात्री इधर-उधर भागने लगे।
रेलवे में फायर अलार्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई
सीट नंबर 24 पर यात्रा कर रही महिला गिरकर घायल हो गई। उनके बेटे सत्यम मिश्र ने रेलवे में फायर अलार्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इस बाबत आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस में कई आधुनिक सेंसर लगे हैं।
ट्रेन जब कानपुर पहुंची तो बोगियों के गेट खुले हुए थे। प्लेटफार्म या बोगी के शौचालय में किसी यात्री ने सिगरेट जलाई थी, जिसकी वजह से अलार्म बज उठा। सूचना मिलते ही अलार्म को बंद कर बोगी के शौचालय की जांच की गई। लेकिन यात्री या जलती हुई वस्तु नहीं मिली।