Up:ईदुल इस्लाम से अवैध धर्मांतरण के पूरे गिरोह तक पहुंचने की तैयारी, छांगुर के लिए तैयार करता था नेटवर्क - Up: Preparations To Reach The Entire Gang Of Illegal Conversions From Eidul Islam

Up:ईदुल इस्लाम से अवैध धर्मांतरण के पूरे गिरोह तक पहुंचने की तैयारी, छांगुर के लिए तैयार करता था नेटवर्क - Up: Preparations To Reach The Entire Gang Of Illegal Conversions From Eidul Islam

विस्तार Follow Us

हिंदू युवतियों और महिलाओं के अवैध धर्मांतरण वाले छांगुर पीर के रैकेट के खिलाफ चल रही कार्रवाई में ईदुल इस्लाम की गिरफ्तारी के बाद मामला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। एटीएस ने उसे नेटवर्क की सबसे अहम कड़ी मानते हुए गहन पूछताछ की तैयारी की है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

विभागीय सूत्रों के अनुसार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर से पूछताछ के दौरान नेटवर्क की संरचना, फंडिंग और संचालन को लेकर ठोस जानकारी हाथ नहीं लग सकी थी। अब छांगुर के अहम सहयोगी ईदुल इस्लाम की गिरफ्तारी से पूरे कुनबे की परत खुलने की उम्मीद बढ़ी है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें - एक देवता के दर्शन तो हो गए.... कृष्ण जन्मभूमि की ओर इशारा कर अयोध्या में ये बोले कुमार विश्वास

ये भी पढ़ें - कौन हैं अपर्णा: विदेश से की पढ़ाई...ऐसे शुरू हुई भाजपा से नजदीकियां, 2022 में सपा का दामन छोड़ चर्चा में आईं


जांच में जुटी एक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार छांगुर जमीनी स्तर पर गतिविधियों को संचालित करता था, वहीं ईदुल इस्लाम नेटवर्क तैयार करने का काम करता था। संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने, संस्थाओं के जरिए वैचारिक विस्तार, आर्थिक संसाधनों की व्यवस्था और नेटवर्क के संचालन का जिम्मा उसी के पास था।

पूछताछ के साथ ही एटीएस तकनीकी रूप से भी जांच कर रही है। उसके मोबाइल फोन, ई मेल अकाउंट, क्लाउड स्टोरेज व एन्क्रिप्टेड मेसेजिंग एप की भी फॉरेंसिक जांच की तैयारी है। माना जा रहा है कि डिजिटल ट्रेल से नेटवर्क के सक्रिय सदस्यों, संपर्क सूत्रों और फंडिंग चैनलों की पूरी जानकारी सामने आ सकती है।

विदेशी फंडिंग पर भी नजर: एटीएस के साथ अन्य जांच एजेंसियों का फोकस अब विदेशी फंडिंग पर ही है। शुरुआती संकेत मिले हैं कि अवैध धर्मांतरण नेटवर्क को विदेश से आर्थिक मदद मिल रही थी, जिसे विभिन्न संस्थाओं और खातों के जरिए देश में पहुंचाया जाता था। अब जांच की जा रही है कि पैसा किन देशों से आया, किन संगठनों या व्यक्तियों ने फंडिंग की और उसका इस्तेमाल किन गतिविधियों में हुआ।

View Original Source