Up:दिवंगत मित्र सतीश के घर पहुंचे कोविंद बोले- मैं इसी परिवार का अंग हूं, कोई समस्या हो तो निसंकोच बताएं - Up: Ram Nath Kovind Visits The Home Of His Late Friend Satish Mishra
नगर के आरएसजीयू डिग्री कॉलेज मैदान में रविवार को दोपहर 11.19 पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकॉप्टर उतरा। यहां जिलाधिकारी कपिल सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके बाद कार से वह मित्र दिवंगत सतीश मिश्र के घर पहुंचे। जहां उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उनकी पत्नी शकुंतला मिश्रा और पुत्र शंकुल मिश्र व शांतनु मिश्र, भाई यतीश मिश्र सहित परिजनों से अलग मिले। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह लोग अपने को अकेला न समझें। मैं इसी परिवार का ही अंग हूं। कोई भी समस्या हो तो निसंकोच बताएं। दोनों भाइयों को परिवार के साथ संगठित रहने की नसीहत दी। विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक विनोद कटियार, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, डिग्री कालेज के प्रबंधक श्रीप्रकाश द्विवेदी ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व राष्ट्रपति एक घंटे तक रुके और सतीश चंद्र मिश्र के समय की कुछ पुरानी चीजें देखते रहे। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमित मिश्र, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक संतोष अवस्थी, अक्षय त्रिवेदी, शेख मोहम्मद, नीलू पांडेय भी मिले। इसके बाद वह मधुसूदन गोयल के यहां पहुंच कर उनसे और परिजनों से मिले और पुरानी बातों पर चर्चा करते हुए हालचाल व कपड़ा के व्यवसाय संबंधित जानकारी ली।
यहां पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. जय गोयल के यहां क्लीनिक पर मुलाकात के लिए पहुंचे। वहां मौजूद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शीला अग्रवाल से मुलाकात कर उनके पति चेयरमैन रहे दिवंगत उदय नारायण अग्रवाल की याद करते हुए चर्चा की। कहा कि काफी समय साथ बिताया है। आपके हाथ के तिली के लड्डू बहुत याद आते हैं। शीला अग्रवाल अपने साथ लेकर आई तिली के लड्डू उनको दिए। यहां ध्रुव गोयल, विनोद गोयल, कुमुद गोयल, इरुष गोयल, शानवी, प्रशांत गोयल, मोनिका गोयल आदि मौजूद रहीं। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से 12.36 पर कानपुर के लिए निकल गए।