Up:पति-पिता की जगह बेटों का नाम... पता भी गलत और मृतकों के नाम भी; कहां गए एसआईआर फॉर्म भरने वालों के नाम? - Up Sir Row: Sons Names Replace Fathers, Wrong Addresses And Dead Voters Listed In Electoral Rolls
विस्तार Follow Us
गोरखपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) में रविवार को मतदान केंद्रों पर शिविर लगाई गई। वहां बीएलओ के पास मौजूद सूची में लोगों ने अपना नाम देखा और गड़बड़ियां पकड़ीं। कहीं पिता और पति की जगह बेटे का नाम अंकित थे तो कहीं एसआईआर फॉर्म भरने वालों के नाम ही गायब थे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कई जगहों पर मतदाताओं का पता गलत मिला तो कई मृतकों के नाम भी सूची में अंकित थे। वहीं, कुछ बूथों पर बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस दिया गया, क्योंकि सभी बीएलओ के पास नोटिस उपलब्ध नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिविर में हजारीपुर के अवधेश जायसवाल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पत्नी ऊषा जायसवाल के पति कॉलम में बेटे का नाम चढ़ गया है। उन्होंने संशोधन का फॉर्म लिया। शाहनवाज ने बताया कि उनके पूरे परिवार के सदस्यों के अंग्रेजी में लिखे नाम की स्पेलिंग गलत है।
उसी का सुधार कराने के लिए फॉर्म भरने आए हैं। इसी तरह बेतियाहाता शिविर में कोरोना के समय श्याम मनोहर अग्रवाल और सुनीता अग्रवाल का निधन हो गया था। उनका नाम मतदाता सूची में था। पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने बीएलओ से बात करके दोनों नामों को विलोपित वाली सूची में डलवाया।
वहीं, ओम जालान ने बताया कि उनकी बेटी प्रेक्षा और प्रदीप जालान की बेटी शाक्षी व तानवी की शादी गैर जनपद में हो गई है। भाग संख्या 322 में तीनों का नाम है, जिसे हटवाने के लिए उन्होंने संशोधन वाला फॉर्म-8 भरा है। विष्णु मंदिर के पास लगे शिविर में शाहपुर, धर्मपुर हिमांशु का कहना है कि उनकी शादी कुछ महीने पहले हुई है।
पत्नी कनिका का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फॉर्म-6 भरा है। विनय रंजन, विभा श्रीवास्तव और हर्ष पांडेय ने बताया कि वे पिछले चुनाव में वोट डाले थे, एसआईआर फॉर्म भी भरा था लेकिन सूची से नाम गायब है। उन्होंने दोबारा फॉर्म भरकर आवेदन किया।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण
बूथ दिवस पर लोगों ने जो गड़बडियां पकड़ीं, उसके सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई। बूथों पर नए मतदाता बनने के लिए फार्म-6 एवं गलतियों के सुधार के लिए फार्म-8 भरे गए, जबकि नाम काटने के लिए फार्म-7 भरे गए। लखनऊ से आईं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह ने सहजनवां में भीटी रावत के रेशमा रावत इंटर काॅलेज के बूथों और कसरवल प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 201 पर बीएलओ और मतदाताओं से जानकारी ली। उन्होंने कहा के भारत निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश दिए हैं, उनका पालन हो रहा कि नहीं, उसी के लिए बूथों पर पहुंची हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम दीपक मीणा ने बिछिया क्षेत्र के डिवाइन पब्लिक इंटर कॉलेज एवं अभयनंदन इंटर कॉलेज में बीएलओ से बात करके उनसे जानकारियां लीं और प्रशिक्षण में मिली जानकारियों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया।
अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल अजय राय ने बेलीपार क्षेत्र के बरईपार, बेलीपार और मलांव स्थित प्राथमिक विद्यालयों पर पहुंचकर बूथ स्तर पर चल रहे एसआईआर का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने मंगला माता मंदिर, बेतियाहाता में पहुंचकर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान कराया। इस मौके पर पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी, सुपरवाइजर रत्नेश सिंह, मोहित जालान, गरिमा शाही सहयोग में जुटे रहे।
15 साल से नहीं डाल पाई वोट, अब नाम जोड़वाइएअलहदादपुर शिव मंदिर गली के निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता पिछले कई वर्षों से मतदान कर रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी रेनू गुप्ता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया था। रेनू की शादी 15 साल पहले हुई थी। इसके बाद भी वह अब तक मतदाता नहीं बन पाई थीं। चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बीएलओ से कहा कि उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में जोड़वा दीजिए।