Up:खिचड़ी भोज में यूपी के मंत्री का विवादित बयान, बोले- पूजा करने से रोका तो हाथ तोड़ दिए जाएंगे - Up: Up Minister Makes Controversial Statement At Khichdi Feast, Says Hands Will Be Broken If Stopped From Pray

Up:खिचड़ी भोज में यूपी के मंत्री का विवादित बयान, बोले- पूजा करने से रोका तो हाथ तोड़ दिए जाएंगे - Up: Up Minister Makes Controversial Statement At Khichdi Feast, Says Hands Will Be Broken If Stopped From Pray

विस्तार Follow Us

स्वास्थ्य राज्यमंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने मंगलवार को रामलीला मैदान जगदीशपुर में आयोजित खिचड़ी भोज में कहा कि एक समय ऐसा था, जब लोग अपने घरों में पूजा नहीं कर पाते थे। घर के भीतर घंटी बजाने तक से डरते थे। आज हालात बदल चुके हैं। अब कोई घंटी बजाने या पूजा करने से रोका तो उसका हाथ तोड़ दिया जाएगा। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के समय हिंदू समाज को कमजोर बताने की सोच को बढ़ावा दिया गया। इसी कारण समाज के भीतर आत्मविश्वास की कमी पैदा हुई। ऐसा माहौल बनाया गया, जिसमें हिंदू और सनातनी अपनी धार्मिक परंपराओं के पालन में भी संकोच महसूस करने लगे थे। मोदी और योगी सरकार में अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। वर्तमान समय में परिस्थितियां बदली हैं और समाज पहले से अधिक जागरूक व संगठित हुआ है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें - 'इसलिए वीबी जीरामजी लाया गया': किरण रिजिजू बोले- मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च के बाद भी विकास नहीं हुआ...

ये भी पढ़ें - यूपी में बुलडोजर वेलकम: हाईवे पर अभय सिंह ने पंकज चौधरी पर की फूलों की बारिश, मायने तलाश रहे सियासी पंडित


उन्होंने एकजुट रहने पर जोर देते हुए कहा कि समाज जितना बंटा रहेगा, नुकसान उतना ही अधिक होगा। उन्होंने कहा कि देश में रहने वाला हिंदू अब अपनी पहचान और परंपराओं को लेकर सजग हो चुका है। किसी भी तरह की रोक-टोक स्वीकार नहीं की जाएगी। पूजा करने या घंटी बजाने से रोकने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आजादी से पहले और बाद लंबे समय तक ऐसी सोच को आगे बढ़ाया गया, जिससे हिंदू समाज को कमजोर साबित किया जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

View Original Source