Up:फुटपाथ पर सो रहे जिस परिवार को रौंदा, उस कार की नहीं हुई पहचान...किशोर की मौत; तीन की हालत गंभीर - Vrindavan Hit-and-run Case: Police Yet To Trace Car That Crushed Sleeping Family

Up:फुटपाथ पर सो रहे जिस परिवार को रौंदा, उस कार की नहीं हुई पहचान...किशोर की मौत; तीन की हालत गंभीर - Vrindavan Hit-and-run Case: Police Yet To Trace Car That Crushed Sleeping Family

विस्तार Follow Us

वृंदावन के रुक्मिणी विहार गेट दो के समीप फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों को तेज रफ्तार कार से कुचलने के मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली हैं। पुलिस जिस कार से घटना हुई है, उसकी पहचान तक नहीं कर पाई है। न ही चालक का पता पता लगा सकी है। मामले में पुलिस को पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर का इंतजार है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

फुटपाथ पर भरतपुर के सलीमपुर खुर्द निवासी 25 वर्षीय गुड़िया एवं इनके पति 30 वर्षीय कजोड़ एवं गुड़िया के मौसेरे भाई 14 वर्षीय रवि, 10 वर्षीय रोहित सहित कतारबद्ध 18 लोग सो रहे थे। रविवार रात करीब पौने 12 बजे लोगों को कार सवार ने कुचल दिया और भाग गया। घटना में रवि की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों का जयपुर में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन पुलिस खाली हाथ है। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि कार और उसके चालक की पहचान नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

View Original Source