Updates:प्रतिबंध से बचने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल, सीबीआई ने एथलीट सचिन पोसवाल के खिलाफ दर्ज की एफआईआर - News Updates 10th Jan Cbi Sachin Poswal North East South India Elections 2026 Politics Crime In hindi
सीबीआई ने एथलीट सचिन पोसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सचिन पोसवाल पर आरोप है कि उसने प्रतिबंध से बचने के लिए फर्जी आधार कार्ड और झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अलग-अलग यूनिक आईडी बनाईं और फिर उन आईडी से विभिन्न खेल आयोजनों में हिस्सा लिया। आरोप है कि सचिन पोसवाल ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को धोखा दिया, ताकि वह उन पर लगे चार साल के बैन से बच सके।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एफआईआर में कहा गया है, 'सचिन पोसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (धोखाधड़ी), 336 (जालसाजी) और 340 के तहत एक रेगुलर केस दर्ज किया गया है। यह मामला जांच एजेंसी की स्पेशल क्राइम यूनिट को सौंप दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन