Upsc Nda I 2026 Exam:यूपीएससी एनडीए-1 की परीक्षा तिथि घोषित, 394 पदों के लिए अप्रैल में होंगे एग्जाम - Upsc Nda I 2026 Exam Date Released For 394 Officer Vacancies, Check Exam Schedule Here
विस्तार Follow Us
UPSC NDA I 2026 Exam: यूपीएससी ने एनडीए और एनए-1 2026 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा अप्रैल में आयोजित होने वाली है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से NDA के 157वें कोर्स के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में कुल 394 पुरुष और महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कब होगा एग्जाम?
यूपीएससी ने NDA और NA (प्रथम) 2026 परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित करने की घोषणा की है। इस परीक्षा में कुल 394 पदों के लिए भर्ती होगी। परीक्षा का पहला भाग गणित का पेपर होगा, जो सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा, इसके बाद सामान्य योग्यता परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।
विज्ञापन विज्ञापन
क्या है परीक्षा पैटर्न?
यूपीएससी NDA/NA I 2026 परीक्षा में दो चरण होते हैं। पहले लिखित परीक्षा और उसके बाद एसएसबी साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण। लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर I गणित (ढाई घंटे, 300 अंक) और पेपर II सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT) (ढाई घंटे, 600 अंक)। कुल लिखित परीक्षा 5 घंटे की होती है और इसके कुल अंक 900 हैं।
समझें अंकन प्रणाली
एसएसबी साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण 4 दिन का होता है और इसके भी 900 अंक होते हैं, जिससे कुल योग 1800 अंक का बनता है। गणित और GAT के भाग 'B' के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते हैं। GAT में अंग्रेजी (भाग A) और सामान्य ज्ञान, विज्ञान और समसामयिक मामलों (भाग B) के प्रश्न शामिल होते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन लागू होता है, और उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।