Upw Vs Gg Highlights:गुजरात की जीत से शुरुआत, यूपी को 10 रन से हराया; फीबी लिचफील्ड की मेहनत पर फिरा पानी - Upw Vs Gg Women Live Cricket Score Gujarat Giants Vs Up Warriorz Wpl 2026 2nd Match Updates

Upw Vs Gg Highlights:गुजरात की जीत से शुरुआत, यूपी को 10 रन से हराया; फीबी लिचफील्ड की मेहनत पर फिरा पानी - Upw Vs Gg Women Live Cricket Score Gujarat Giants Vs Up Warriorz Wpl 2026 2nd Match Updates

विज्ञापन Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लाइव अपडेट

06:20 PM, 10-Jan-2026

गुजरात ने यूपी को 10 रन से हराया

गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में शानदार शुरुआत की है। शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा की शतकीय साझेदारी की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाए थे। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। 06:07 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: सातवां विकेट गिरा

डिएंड्रा डॉटिन के रूप में यूपी को सातवां झटका लगा। एश्ले गार्डनर ने भारती फुलमाली के हाथों उन्हें कैच कराया। वह 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अब सोफी एक्लेस्टोन का साथ देने आशा शोभना आईं हैं। 06:00 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: 150 पर यूपी ने छठा विकेट गंवाया

यूपी को छठा झटका 150 के स्कोर पर लगा। सोफी डिवाइन ने इन-फॉर्म बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड को भारती फुलमाली के हाथों कैच कराया। वह 40 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुईं। अब डिएंड्रा डॉटिन का साथ देने सोफी एक्लेस्टोन आईं हैं। 05:57 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: श्वेता सेहरावत आउट हुईं

यूपी को पांचवां झटका राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिया। उन्होंने श्वेता सेहरावत को बोल्ड किया। वह 17 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं। अब फीबी लिचफील्ड का साथ देने डिएंड्रा डॉटिन आईं हैं। 05:35 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: फीबी लिचफील्ड का अर्धशतक

फीबी लिचफील्ड ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनकी महिला प्रीमियर लीग में पहली फिफ्टी है। 05:29 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: हरलीन और दीप्ति आउट हुईं

हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा आउट हो गईं। फिलहाल क्रीज पर फीबी लिचफील्ड और श्वेता सेहरावत मौजूद हैं। विज्ञापन विज्ञापन 05:22 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: 73 पर यूपी को दूसरा झटका

यूपी को दूसरा झटका जॉर्जिया वेयरहैम ने दिया। उन्होंने कप्तान मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 27 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अब फीबी लिचफील्ड का साथ देने हरलीन देओल आईं हैं। 05:19 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने पारी को संभालने की कोशिश की है। दोनों के बीच 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।  04:48 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: पहला झटका

यूपी को पहला झटका शुरुआती ओवर में ही लगा। रेणुका सिंह ने किरन नवगिरे को बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना पाईं। अब मेग लैनिंग का साथ देने फीबी लिचफील्ड आईं हैं। 04:45 PM, 10-Jan-2026

UPW vs GG Live Score: यूपी की पारी शुरू

यूपी की पारी शुरू हो चुकी है। किरन नवगिरे और मेग लैनिंग क्रीज पर मौजूद हैं।

View Original Source