Us-iran Tensions:ईरान में विरोध दबाने पर अमेरिका सख्त, शीर्ष सुरक्षा अधिकारी समेत 18 लोगों पर नए प्रतिबंध - Us Imposing New Round Of Sanctions On Iranian Officials Accused Of Repressing Protests News In Hindi

Us-iran Tensions:ईरान में विरोध दबाने पर अमेरिका सख्त, शीर्ष सुरक्षा अधिकारी समेत 18 लोगों पर नए प्रतिबंध - Us Imposing New Round Of Sanctions On Iranian Officials Accused Of Repressing Protests News In Hindi

ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने ईरान के कई अधिकारियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सख्ती की और उनके अधिकारों का उल्लंघन किया। यह कार्रवाई अमेरिका की ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने गुरुवार को की है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अमेरिका ने सुप्रीम काउंसिल फॉर नेशनल सिक्योरिटी के सचिव को निशाना बनाया है। आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा करने की बात कही थी। इसके अलावा अमेरिका ने 18 लोगों और कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं, जो ईरान की वित्तीय संस्थाओं से जुड़े एक गुप्त बैंकिंग नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

ईरान के लोगों के साथ अमेरिका
मामले में अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका ईरान के लोगों की आजादी और न्याय की मांग का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि जो लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। बता दें कि इन प्रतिबंधों के तहत संबंधित लोगों और कंपनियों की अमेरिका में मौजूद संपत्तियां जब्त की जा सकती हैं और उन्हें अमेरिका से कारोबार करने से रोका जाएगा। हालांकि अमेरिका ने यह भी माना कि ये प्रतिबंध ज्यादातर प्रतीकात्मक हैं, क्योंकि जिन पर कार्रवाई हुई है, उनके पास अमेरिका में ज्यादा धन या संपत्ति नहीं है।
 

View Original Source