Us-iran Tensions:अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा ईरान? सऊदी-uae जैसे क्षेत्रीय देशों को दी ये बड़ी चेतावनी - Iran Target Us Bases A Major Warning Issued To Regional Countries Like Saudi Arabia And The Uae

Us-iran Tensions:अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा ईरान? सऊदी-uae जैसे क्षेत्रीय देशों को दी ये बड़ी चेतावनी - Iran Target Us Bases A Major Warning Issued To Regional Countries Like Saudi Arabia And The Uae

विस्तार Follow Us

ईरान इस समय दो तरफा खतरों का सामना कर रहा है। जहां एक ओर ईरान में दो हफ्तों से बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं, तो दूसरी ओर अमेरिका की तरफ से लगातार सैन्य कार्रवाई की धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे में अमेरिकी हमले की बढ़ती संभावनाओं के बीच ईरान का बड़ा बयान सामने आया है। ईरान ने सऊदी अरब, यूएई और तुर्किय सहित कई क्षेत्रीय देशों को चेतावनी दी है। ईरान ने कहा कि अगर अमेरिका पर हमला करता है, तो वह इन देशों में मौजूद अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ईरान की ओर से दी गई इस चेतावनी से एक बात को स्पष्ट है कि ईरान चाहता है कि ये देश अमेरिका को इरान पर हमला करने से रोकें। दूसरी ओर यह संदेश भी साफ है कि ईरान अमेरिका के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है और यह जवाब सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अमेरिका के ठिकानों पर भी होगा। विज्ञापन विज्ञापन

खबर अपडेट की जा रही है..

View Original Source