ईरान की चेतावनी पर चौकन्ने हुए ट्रंप:कतर में अलर्ट पर अमेरिकी सैन्य अड्डा, कुछ कर्मियों को खाली करने की सलाह - Us Iran Tensions Us Military Base In Qatar On Alert, Some Personnel Advised To Evacuate News In Hindi
ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन और भयावह होता जा रहा है। दूसरी ओर अमेरिका की तरफ से प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन और फिर ईरान पर सैन्य कार्रवाई की धमकी ने वैश्विक चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इसी बीच कतर में मौजूद अमेरिका के एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात कुछ कर्मियों को बुधवार शाम तक अड्डा खाली करने की सलाह दी गई है। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
हालांकि अधिकारी ने सुरक्षा कारणों से यह नहीं बताया कि यह निकासी अनिवार्य है या स्वैच्छिक। यह भी साफ नहीं किया गया कि इसमें सैनिक शामिल हैं या नागरिक कर्मचारी और कितने लोगों को वहां से जाने के लिए कहा गया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और अमेरिका की ओर से सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी कतर को निशाना बना चुका है ईरान
बता दें कि कतर का यह सैन्य अड्डा पहले भी ईरान के हमले का निशाना बन चुका है। जून में अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने इस बेस पर मिसाइल हमला किया था। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता के सलाहकार अली शमखानी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका को यह याद रखना चाहिए कि ईरान अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि किसी भी हमले का ईरान पूरी ताकत से जवाब देगा।