Us Navy Seizes Tanker,अमेरिकी नौसेना ने एक और तेल टैंकर को किया जब्त, कहा- अपराधियों के लिए अब कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं - us coast guard seizes fifth oil tanker near venezuela - America News

Us Navy Seizes Tanker,अमेरिकी नौसेना ने एक और तेल टैंकर को किया जब्त, कहा- अपराधियों के लिए अब कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं - us coast guard seizes fifth oil tanker near venezuela - America News
वॉशिंगटन:

अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में शुक्रवार को तेल के एक और टैंकर पर कब्जा कर लिया। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी। ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला से आने-जाने वाले प्रतिबंधित टैंकरों को निशाना बनाना जारी रखे हुए है। अमेरिकी दक्षिणी कमान के अनुसार, अमेरिकी मरीन और नौसेना द्वारा तड़के यह कार्रवाई की गई। कमान ने ओलिना नामक जहाज को जब्त करने की घोषणा करते हुए कहा, ''अपराधियों के बचने के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है।''

अमेरिकी नौसेना ने क्या कहा


दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर को पोत पर उतरते हुए और अमेरिकी कर्मियों द्वारा पोत की तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है। अमेरिकी सेना द्वारा जब्त किया गया ओलिना, पांचवां टैंकर है और यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा वेनेजुएला के तेल उत्पादों के वैश्विक वितरण को नियंत्रित करने के व्यापक प्रयास के तहत की गई है। खासकर ऐसे समय में जब राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अचानक सत्ता से हटाया गया है।

मैरिनेरा टैंकर को भी जब्त कर चुका है अमेरिका


इससे पहले अमेरिका ने रूसी झंडा लगे तेल टैंकर मैरिनेरा को जब्त किया था। इस टैंकर के चालक दल में तीन भारतीय भी शामिल है। अमेरिका इसके चालक दल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। रूस ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका से समुद्री नौवहन की स्वतंत्रता से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनों का अनुपालन करने की मांग की। रूस ने इसी के साथ अमेरिका की ‘नव-उपनिवेशवादी’ प्रवृत्तियों को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया।

View Original Source