Us Seized Russian Tanker:रूस के जब्त तेल टैंकर में कांगड़ा का रक्षित भी, मर्चेंट नेवी में कार्यरत है युवक - Himachal Pradesh Kangra Merchant Navy Rakshit Detained Us Coast Guard Russia Oil Tanker
विस्तार Follow Us
अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए रूसी जहाज (तेल टैंकर) में कांगड़ा जिले के उपमंडल पालमपुर से सटे गांव सिद्धपुर घाड़ का एक युवक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि रक्षित चौहान नाम का यह युवक मर्चेंट नेवी में सेवारत है और वर्तमान में रूसी तेल टैंकर में सवार था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
युवक की सगाई हो चुकी है और इसी साल कुछ माह बाद विवाह है। इसके चलते न केवल युवक के माता-पिता बल्कि वधु पक्ष की ओर से भी लोग चिंतित हैं। मामले में अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक में रूसी झंडे वाले टैंकर मैरिनेरा (पूर्व नाम बेला 1) को जब्त कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस जहाज पर कुल मिलाकर 17 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई, तीन भारतीय और दो रूसी नागरिक सवार थे। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे अपने नागरिकों की जल्द घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, रूसी बयान में भारतीयों या अन्य देशों के नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। जहाज पर मौजूद तीन भारतीय नागरिकों समेत चालक दल के अन्य सदस्यों के भविष्य को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है।
टैंकर को अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया है। अमेरिका इसे वेनेजुएला शैडो फ्लीट से संबंधित जहाज बताया, जिसने कथित तौर पर अपने पुराने नाम बेला 1 के तहत प्रतिबंधित तेल ले जाया गया था। अमेरिका ने पहले घोषणा की थी कि चालक दल के सदस्यों को अमेरिकी संघीय अदालत में पेश होना होगा।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है और जिला प्रशासन दूतावास के संपर्क में है। जल्द ही सरकार के माध्यम से संबंधित युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा।