Us:अमेरिका-रूस संबंधों में बढ़ी तल्खी, यूक्रेन को लेकर सुरक्षा परिषद में भिड़े दोनों देश; यूएस ने दी चेतावनी - Us Accuses Russia Of Dangerous Inexplicable Escalation Of War In Ukraine In Security Council
अमेरिका द्वारा रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन ट्रंप की कोशिशों के बावजूद अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच रूस और अमेरिका के संबंधों में तल्खी बढ़ती दिख रही है। अब अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस, यूक्रेन में खतरनाक और समझ से परे तरीके से युद्ध बढ़ा रहा है। अमेरिका की संयुक्त राष्ट्र में डिप्टी एंबेसडर टैमी ब्रूस ने सोमवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में रूस की कड़ी निंदा की। साथ ही यूक्रेन में बड़ी संख्या में मर रहे लोगों को लेकर भी चिंता जताई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं