Us:'कूटनीति पहली पसंद...जरूरत पड़ने पर जंग भी विकल्प', व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने किसे दिया ये सख्त संदेश - White House Press Secretary Karoline Leavitt Says Diplomacy Always First Option But Airstrikes Be Many Opt
विस्तार Follow Us
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप किसी एक रास्ते तक सीमित नहीं हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लैविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा सभी विकल्प खुले रखते हैं। कूटनीति उनकी पहली पसंद है, लेकिन जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई, यहां तक कि हवाई हमले भी विकल्पों में शामिल हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कैरोलिन लैविट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हालात को बेहद करीब से देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि ईरानी शासन सार्वजनिक मंचों पर जो बयान दे रहा है, वह उन निजी संदेशों से अलग है, जो अमेरिकी प्रशासन को अंदरूनी चैनलों से मिल रहे हैं। ट्रंप इन निजी संदेशों को गंभीरता से परखना चाहते हैं और यह देखना चाहते हैं कि बातचीत की कोई वास्तविक गुंजाइश है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'हम बर्बाद हो जाएंगे...', टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर बोले डोनाल्ड ट्रंप
कूटनीति क्यों है पहली पसंद?
व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप हमेशा पहले बातचीत और राजनयिक रास्ते को तरजीह देते हैं। उनका मानना है कि किसी भी टकराव से पहले सभी शांतिपूर्ण विकल्पों को आजमाया जाना चाहिए। हालांकि, प्रशासन ने यह भी साफ किया कि अगर अमेरिका की सुरक्षा या हितों को खतरा हुआ, तो राष्ट्रपति कठोर फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे।
ईरान को लेकर अमेरिका का सख्त रुख
व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले भी दिखाया है कि वह सैन्य विकल्पों से नहीं डरते।
हवाई हमले राष्ट्रपति के सामने मौजूद कई विकल्पों में से एक हैं।
ईरान सार्वजनिक और निजी स्तर पर अलग-अलग संकेत दे रहा है।
अमेरिका इन संकेतों को समझकर अगला कदम तय करेगा।
ये भी पढ़ें- क्या जंग के मुहाने पर ईरान? विदेश मंत्री ने अमेरिका-इस्राइल को दी खुली चेतावनी, कहा- देंगे करारा जवाब
ट्रंप की छवि और संदेश
कैरोलिन लैविट ने कहा कि ईरान यह बात सबसे बेहतर जानता है कि ट्रंप जरूरत पड़ने पर ताकत के इस्तेमाल से नहीं हिचकते। ट्रंप की यही छवि उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती है। उन्होंने पहले भी कई मौकों पर यह दिखाया है कि अगर कूटनीति काम न करे, तो वह सैन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहते हैं।
फिलहाल अमेरिका ने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। व्हाइट हाउस का संकेत है कि आने वाले दिनों में ईरान से मिले निजी संदेशों की समीक्षा के बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा। साफ है कि अमेरिका फिलहाल बातचीत का दरवाजा खुला रखना चाहता है, लेकिन दबाव और ताकत की नीति भी समानांतर रूप से जारी रहेगी।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports stories, Business updates all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi updates.