Usain Bolt:संन्यास से लौटेंगे उसैन बोल्ट! एथलेटिक्स नहीं, La ओलंपिक 2028 में इस खेल में हिस्सा लेने पर निगाह? - Usain Bolt Eyes Los Angeles 2028 Comeback, Not For Athletics, But Cricket!
विस्तार Follow Us
दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाने वाले जमैका के दिग्गज उसैन बोल्ट ने संन्यास के बाद एक बार फिर ओलंपिक में शामिल होने की इच्छा जताई है, लेकिन इस बार लक्ष्य ट्रैक एंड फील्ड नहीं, बल्कि क्रिकेट है। 128 साल बाद क्रिकेट को लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक्स में शामिल किया जा रहा है और इसी बीच बोल्ट ने कहा कि वे इस खेल में अपना हाथ आजमाना चाहेंगे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कम ही लोग जानते हैं कि करियर की शुरुआत में बोल्ट तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। कैरेबियाई संस्कृति में क्रिकेट गहराई से जुड़ा हुआ है और बोल्ट भी उसी माहौल में पले-बढ़े। बाद में उनके स्कूल के क्रिकेट कोच ने उन्हें ट्रैक एंड फील्ड की ओर धकेला और इतिहास बदल गया। बोल्ट ने एस्क्वायर मैगजीन से बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं प्रोफेशनल खेलों से खुशी-खुशी संन्यास ले चुका हूं। मैंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अगर वे मुझे बुलाते हैं तो मैं तैयार रहूंगा!' विज्ञापन विज्ञापन
बोल्ट ने एथलेटिक्स में रचे इतिहास8 ओलंपिक गोल्ड मेडल 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड 100 मीटर (9.58 सेकंड) और 200 मीटर (19.19 सेकंड) स्प्रिंट के वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी कायम तीन ओलंपिक (बीजिंग 2008, लंदन 2012, रियो 2016) में डबल गोल्ड 2017 में उन्होंने संन्यास लिया और आज भी उन्हें दुनिया का सबसे महान स्प्रिंटर माना जाता है।
क्रिकेट और बोल्ट का पुराना रिश्ता2014 में भारत में युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ एग्जीबिशन मैच खेला था। टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर बने थे। कैरेबियाई क्रिकेट संस्कृति से हमेशा जुड़े रहे।
लॉस एंजिलिस 2028 में क्रिकेट की वापसी128 साल बाद खेल की ओलंपिक में वापसी पुरुष और महिला, दोनों क्रिकेट श्रेणी में 6-6 टीमें होंगी। फाइनल मैच: महिलाओं का 20 जुलाई 2028 को, पुरुषों का 29 जुलाई 2028 को। पुरुष और महिला, दोनों श्रेणी में प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी शामिल होंगे। क्रिकेट की पहली और आखिरी ओलंपिक उपस्थिति 1900 पेरिस ओलंपिक में हुई थी, जहां ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड जीता था।
उसैन बोल्ट का क्रिकेट में ओलंपिक वापसी का संकेत मजाक में दिया गया हो सकता है, लेकिन यह साफ है कि क्रिकेट उनके दिल के बेहद करीब है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या जमैका क्रिकेट बोर्ड इस चुनौती पर ध्यान देता है या नहीं। खेल प्रेमियों के लिए यह सोच भी रोमांचित करने वाली है कि दुनिया के सबसे तेज धावक अब बल्ला थामकर मैदान में दिख सकते हैं!