Ussd Scam:एक छोटा Ussd कोड खाली कर सकता है आपका बैंक खाता, जानें कैसे डिलीवरी कॉल से हो रही डिजिटल ठगी? - Short Ussd Scam Code Can Empty Your Bank Account Learn How Digital Fraud Being Committed Through Delivery Call
विस्तार Follow Us
मान लीजिए आप अपने ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सामान का इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान एक डिलीवरी एजेंट का फोन आता है। वह बहुत निम्रता से कहता है कि आपका नंबर सिस्टम में वेरिफाई नहीं हो पा रहा है और इसे ठीक करने के लिए आपको बस एक छोटा सा कोड डायल करना होगा। जैसे ही आप वह कोड डायल करते हैं, आप अंजाने में अपने फोन का पूरा नियंत्रण एक अपराधी को सौंप देते हैं। इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने हाल ही में इस नए ट्रेंड USSD कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या होता है USSD स्कैम ?
USSD (Unstructured Supplementary Service Data) एक नेटवर्क-बेस्ड टेक्स्ट सेशन सर्विस है, जो बिना इंटरनेट के काम करती है। बैंकिंग, मोबाइल बैलेंस चेक या अन्य सर्विसेज में इसका व्यापक उपयोग होता है। इसमें कॉल फॉरवर्डिंग जैसे फीचर्स भी यूएसएसडी कोड्स के जरिए ही नियंत्रित होते हैं। जैसे ही यूजर ये कोड डायल करता है, टेलीकॉम नेटवर्क इसे अधिकृत निर्देश मानकर नेटवर्क लेवल पर कॉल फॉरवर्डिंग सेट कर देता है। बिना ये बताए कि कॉल्स किस नंबर पर फॉरवर्ड होंगी।
विज्ञापन विज्ञापन
कौन लोग निशाने पर?
स्कैमर के मुख्य निशाना ऐसे लोग होते हैं, जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। डिलीवरी के समय एड्रेस कंफर्मेशन या ओटीपी के लिए कॉल आना एक सामान्य बात है। इसी का फायदा उठाकर वे लोगों को झांसे में लेते हैं।
कैसे काम करता है ये स्कैम?
विशेषज्ञों के अनुसार, ये फ्रॉड कॉल फॉरवर्डिंग नेटवर्क के जरिए होती है, न किसी एप या लिंक के जरिए। इसलिए आपका फोन सामान्य दिखता है, लेकिन बैकग्राउंड में आपके कॉल्स किसी और को सुनाई देते हैं।
ऐसे रहें सावधान
कॉल्स का अचानक कम होना: अगर आपके नंबर पर लंबे समय से कोई कॉल नहीं आया है। या आपका नंबर अनरिचेबल आता है। बैंक या मैसेजिंग एप्स से आने वाले वॉइस ओटीपी या वेरिफिकेशन कॉल्स का बंद हो जाना। फोन स्क्रीन पर अचानक कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव जैसा मैसेज फ्लैश होना। अक्सर दुरुपयोग होने वाले खतरनाक यूएसएसडी कोड्स।
स्कैमर्स कैसे कोड्स का इस्तेमाल करता है?
21 : बिना किसी शर्त के सभी कॉल्स फॉरवर्ड करना। 401 : कुछ विशिष्ट भारतीय नेटवर्क्स पर कॉल डायवर्जन। 61 या 67 : फोन न उठाने या बिजी होने पर कॉल फॉरवर्ड करना।
कैसे रहें सुरक्षित?
विशेषज्ञों केअनुसार इससे बचने के LBW नियम का पालन करना चाहिए।
L (Law Enforcement): तुरंत शिकायत करें या 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें।
B (Bank): किसी भी संदिग्ध लेनदेन की स्थिति में तुरंत अपने बैंक को सूचित करें।
W (Wipe): अगर फोन हैक होने का संदेह हो, तो डिवाइस डेटा सुरक्षित कर उसे रिसेट करें और सभी पासवर्ड बदलें।