Uttar Pradesh Barabanki,बाराबंकी: जमीन विवाद बना मौत का कारण, मारपीट में बेटे की मौत, सदमें में पिता ने भी तोड़ा दम - barabanki father dies of shock after sons death in land dispute lives lost in bloody conflict - Barabanki News

Uttar Pradesh Barabanki,बाराबंकी: जमीन विवाद बना मौत का कारण, मारपीट में बेटे की मौत, सदमें में पिता ने भी तोड़ा दम - barabanki father dies of shock after sons death in land dispute lives lost in bloody conflict - Barabanki News
जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी:

बाराबंकी के अमराईगांव में जमीन कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट में घायल मौसेरे भाई की रविवार इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में दर्दनाक पहलू यह रहा कि बेटे की हालत से टूटे बुजुर्ग पिता ने सदमे में उसकी मौत से करीब 12 घंटे पहले ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, अमराईगांव निवासी चेतराम और गजोधर मौसेरे भाई हैं। करीब दस साल पहले दोनों ने मिलकर लगभग एक बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन पर कब्जे को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि शुक्रवार शाम गजोधर ट्रैक्टर से जमीन की जुताई कर रहा था। चेतराम ने अपने हिस्से की जमीन छोड़कर जुताई करने की बात कही। इसी बात पर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि गजोधर पक्ष के विशाल, मनोहर, नरेंद्र और लखन ने चेतराम पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चेतराम को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे चेतराम ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

बेटे की गंभीर हालत की खबर से सदमे में आए बुजुर्ग पिता यह दुख सहन नहीं कर सके और बेटे की मौत से 12 घंटे पहले ही उनकी भी मौत हो गई। रविवार सुबह पिता का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि कुछ घंटों बाद बेटे की अर्थी उठी। इस हृदयविदारक दृश्य को देख परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा।

रामनगर क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने बताया कि मृतक की पत्नी रूपरानी की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

View Original Source