Uttar Pradesh News Story,बहराइच में चला बुलडोजर, एक दर्जन अवैध मजारें जमींदोज, प्रशासन का बड़ा एक्शन - bahraich illegal mazars demolished near maharaja suheldev medical college two spared - Bahraich News

Uttar Pradesh News Story,बहराइच में चला बुलडोजर, एक दर्जन अवैध मजारें जमींदोज, प्रशासन का बड़ा एक्शन - bahraich illegal mazars demolished near maharaja suheldev medical college two spared - Bahraich News
अजीम मिर्जा, बहराइच:

महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज के परिसर से सटे हुए आस्ताने रसूल शाह बासवाड़ी में बनी मजारों में दो को छोड़कर सभी को ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही आस्ताने की बाउंड्री वाल को भी गिरा दिया गया है।

नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद ने बताया कि संबंधित पक्ष को अवैध दस मजारों को 17 जनवरी तक हटाने का नोटिस दिया गया था। लेकिन नियत तिथि तक मजारों को न हटाने पर सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में दस-बारह मजारों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ दो मजारे ही वैध रूप से वक्फ बोर्ड में दर्ज थी। उन्हें छोड़कर अन्य मजारों को हटा दिया गया है।जानाकारी के मुताबिक, इन अवैध मजारों को हटाने के लिए सन 2002 में मोहल्ला वासियों ने तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट से इन्हें हटाए जाने की शिकायत की थी। उसी समय इसको हटाए जाने का आदेश भी हुआ था। लेकिन मजार की कमेटी के लोंगो ने नगर मजिस्ट्रेट के आदेश के विपरीत जिला अधिकारी की कोर्ट में अपील की जहां से भी उनके पक्ष में फैसला न आने पर पर कमिश्नर के यहां अपील की गई। लेकिन सबूतों के अभाव में आस्ताने के पक्ष में फैसला नहीं आ सका।

इसी परिसर में दो मजारों के साथ प्रशासन ने कोई छेड़छाड़ नहीं की है। आस्ताने की देखरेख करने वाले मोहम्मद शफीक ने भी बताया कि सुन्नी वख्फ बोर्ड में 2137 नम्बर पर यह दोनों मजारे दर्ज हैं।

बहरहाल कोई अनहोनी न हो इसके मद्देनजर तीन थानों की पुलिस बुला ली गई थी और प्रशासन का भी भारी-भरकम अमला भी मौके पर मुस्तैद रहा। फिलहाल मौके पर शान्ति है।

View Original Source