Uttarakhad:अंकिता भंडारी केस...कांग्रेस ने सरकार पर जांच को भटकाने का लगाया आरोप, कहा- cbi जांच सार्वजनिक करे - Ankita Bhandari Case Congress Accused Government Of Derailing The Investigation, Cbi Investigation Public

Uttarakhad:अंकिता भंडारी केस...कांग्रेस ने सरकार पर जांच को भटकाने का लगाया आरोप, कहा- cbi जांच सार्वजनिक करे - Ankita Bhandari Case Congress Accused Government Of Derailing The Investigation, Cbi Investigation Public

विस्तार Follow Us

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच के दायरे को सार्वजनिक करे। राज्य की जनता को बताए कि किन बिंदुओं पर जांच होगी। आरोप लगाया कि सरकार जांच को भटकाने का प्रयास कर रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अंकिता जिस दिन नौकरी में गई, उसके मित्र को भेजे चैट और किस वीआईपी के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था इन सभी बिंदुओं को जांच में शामिल किया जाए। आरोप लगाया कि किसी भी घटनास्थल की सुरक्षा के लिए पुलिस जवाबदेह होती है, लेकिन अंकिता प्रकरण में पुलिस की मौजूदगी में सबूत मिटाने का काम किया गया। रिजॉर्ट को तोड़ दिया गया। यह किसके आदेश पर हुआ और वीआईपी कौन है यह सबके सामने आना चाहिए।

विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: अंकिता भंडारी मामले में कथित VIP के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने की शिकायत

लोगों का उत्पीड़न बंद करे सरकार

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार सोशल मीडिया के माध्यम से विचार रख रहे लोगों का उत्पीड़न कर रही है। सांकेतिक रूप से दरांती उठाने वाली महिला ज्योति अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यदि इस तरह का उत्पीड़न बंद न किया गया तो इसके खिलाफ नया आंदोलन खड़ा किया जाएगा।



 

View Original Source