Uttarakhand:अंकिता भंडारी मामले में कथित Vip के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने की शिकायत - Case Filed Against Alleged Vip In Ankita Bhandari Case Complaint Filed By Padma Bhushan Anil Joshi Uttarakhand

Uttarakhand:अंकिता भंडारी मामले में कथित Vip के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने की शिकायत - Case Filed Against Alleged Vip In Ankita Bhandari Case Complaint Filed By Padma Bhushan Anil Joshi Uttarakhand

विस्तार Follow Us

देहरादून वसंत विहार थाने में अंकिता भंडारी मामले के कथित वीआईपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पद्मभूषण पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी थी। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। अब केंद्र सरकार को मामले में फैसला लेना है। इससे पहले अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दाैरान सीबीआई जांच का अनुरोध किया था।

विज्ञापन विज्ञापन अंकिता भंडारी प्रकरण में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री ने माता-पिता से बातचीत के बाद उनकी भावनाओं के अनुरूप मामले में निर्णय लेने का भरोसा दिलाया था। दो दिन पहले अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने सीएम से मुलाकात की थी। अब प्रदेश सरकार ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।

ये भी पढ़ें...मकर संक्रांति: इस बार नहीं बनेगी खिचड़ी, तिथि को लेकर असमंजस...जानें कबसे होगी मांगलिक कार्यों की शुरुआत

खास बात यह है कि सितंबर 2022 में अंकिता भंडारी की हत्या में एसआईटी जांच के बाद न्यायालय ने तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई लेकिन 15 दिन पहले हत्या प्रकरण से जुड़े एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने फिर से तूल पकड़ा।  ऑडियो में कुछ नेताओं के नाम सामने आने पर सियासी भूचाल आ गया।

View Original Source