Uttarakhand:मुख्य सचिव ने की समीक्षा, पीएम मोदी के शिलान्यास की 18 योजनाएं पूरी, 73 पर चल रहा काम - Uttarakhand Cs Review Meeting 18 Projects Inaugurated By Pm Modi Completed, Work Underway On 73 Others

Uttarakhand:मुख्य सचिव ने की समीक्षा, पीएम मोदी के शिलान्यास की 18 योजनाएं पूरी, 73 पर चल रहा काम - Uttarakhand Cs Review Meeting 18 Projects Inaugurated By Pm Modi Completed, Work Underway On 73 Others

विस्तार Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड दौरे पर अलग-अलग कार्यक्रमों में 22015.76 करोड़ लागत की 91 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इसमें 18 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 73 पर काम चल रहा है। अधिकतर परियोजनाएं मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से शिलान्यास की गई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं की लगातार निगरानी कर निर्धारित समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। कहा, कि जिन योजनाओं का काम पूरा हो गया है, लेकिन अभी लोकार्पण नहीं हुआ है, ऐसी परियोजनाओं का शीघ्र लोकार्पण कराना सुनिश्चित किया जाए। विज्ञापन विज्ञापन

Uttarakhand: यूसीसी में संशोधन, उपनल कर्मियों के लिए भी बड़ा फैसला, जानें धामी कैबिनेट के अन्य निर्णय

उन्होंने कहा कि गतिमान परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि एक से अधिक विभागों से संबंधित परियोजनाओं को आपसी तालमेल के साथ पूर्ण कराएं। मुख्य सचिव ने एमडी यूजेवीएनएल को लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना पर तेजी से कार्य करने के लिए केंद्रीय जल आयोग को शीघ्र डिजाइन व शेड्यूल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

View Original Source