Uttarakhand:नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 स्थगित करने पर खड़ा हुआ विवाद, चमोली के 484 गांव ने की महापंचायत - Mahapanchayat Held Regarding Nandaraj Jat Yatra Controversy Surrounding 2026 Yatra In Chamoli Uttarakahnd

Uttarakhand:नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 स्थगित करने पर खड़ा हुआ विवाद, चमोली के 484 गांव ने की महापंचायत - Mahapanchayat Held Regarding Nandaraj Jat Yatra Controversy Surrounding 2026 Yatra In Chamoli Uttarakahnd

विस्तार Follow Us

मां नंदा धाम कुरुड़ को पर्यटन मानचित्र पर उच्च स्थान देने सहित नंदाजात 2026 को लेकर विवाद के बीच नंदा नगर ब्लॉक सभागार में 484 गांव की महापंचायत हुई। रविवार को नंदा राजजात 2026 को श्रीनंदा राजजात समिति नौटी स्थगित करने का फैसला ले चुकी है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

वहीं मां नंदा सिद्धपीठ कुरुड मंदिर समिति कुरुड से नंदा की बड़ी जात शुरू करने की मांग कर रही है, जिसे लेकर महापंचायत की गई। इस वर्ष अगस्त-सितंबर माह में प्रस्तावित हिमालीय महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात 2026 को स्थगित कर दिया गया है।

विज्ञापन विज्ञापन

राजजात का इंतजार बढ़ गया
इस साल मलमास होने के कारण यात्रा सितंबर माह के अंत में समाप्त होने, यात्रा समाप्ति पर बुग्यालों में बर्फ होने, राजजात के पड़ावों पर ढांचागत सुविधा के कार्य नहीं होने और प्रशासन के पुनर्विचार पत्र पर समिति ने इसका फैसला लिया। अब वसंत पंचमी को राजजात किस वर्ष होगी इसका कार्यक्रम जारी किया जाएगा। 

कांसुवा-नौटी से होमकुंड और वापस नौटी तक होने वाली सचल महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात का इंतजार बढ़ गया है। बीते तीन वर्षों से समिति ने इस वर्ष अगस्त-सितंबर माह में यात्रा प्रस्तावित की थी लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। रविवार को कर्णप्रयाग में आयोजित श्रीनंदा देवी राजजात समिति की कोर कमेटी की बैठक की गई।


ये भी पढ़ें...Uttarakhand: बारिश-बर्फबारी की बेरुखी, पर्यटन बेपटरी; जिन टूरिस्ट स्पॉट पर रहती थी भीड़, वहां पसरा है सन्नाटा

समिति के अध्यक्ष और कांसुवा के राजकुंवर डॉ. राकेश कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीते वर्ष अक्तूबर माह में हुई अध्ययन यात्रा की रिपोर्ट और प्रशासन के पुनर्विचार पत्र को आधार बनाया गया। साथ ही कहा गया कि मई-जून में मलमास के कारण होमकुंड में पूजा की तिथि 20 सितंबर पड़ रही है।

View Original Source