Uttarakhand Board Exam:21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, यहां देखिए पूरी डेटशीट - Uttarakhand Board 10th 12th Class Exams Will Begin From February 21 Know Full Date Sheet Here
विस्तार Follow Us
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक होंगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में परीक्षा समिति की बैठक बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल कुमार सती की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि 21 फरवरी से बोर्ड परीक्षा इंटर की ड्राइंग-पेंटिंग विषय के साथ शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
23 फरवरी से हाईस्कूल की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी। इस बार 2,16,373 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसमें हाईस्कूल में 1,12,679 व इंटर में 1,03,442 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में विवाह पंजीकरण को लेकर बढ़ी जागरूकता, हुई 24 गुना की बढ़ोतरी
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम
इंटरमीडिएट
दिनांक
विषय
21 फरवरी (शनिवार)
ड्राइंग एंड पेंटिग
23 फरवरी (सोमवार)
हिंदी, कृषि हिंदी (केवल कृषि भाग 2 के लिए)
24 फरवरी (मंगलवार)
हिंदुस्तानी संगीत (गायन), हिंदुस्तानी संगीत (मैलोडिक वादन), हिंदुस्तानी संगीत (पर्कसन वादन)
25 फरवरी (बुधवार)
जीव विज्ञान, कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए), कृषि शस्य विज्ञान षष्टम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए)
26 फरवरी (बृहस्पतिवार)
अर्थशास्त्र
28 फरवरी (शनिवार)
मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, गणित, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए) कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए)
6 मार्च (शुक्रवार)
राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 1 के लिए), कृषि जंतु विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए)
7 मार्च (शनिवार)
व्यवसायिक ट्रेड-आईटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिकएंड हाडवेयर, प्लम्बर
9 मार्च (सोमवार)
समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 1 के लिए), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान, नवम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग 2 के लिए)
10 मार्च (मंगलवार)
सैन्य विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान
12 मार्च (बृहस्पतिवार)
भूगोल, भूगर्भ विज्ञान, लेखाशास्त्र, कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचमप्रश्न पत्र, (केवल कृषि भाग 1 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र, केवल कृषि भाग 2 के लिए)
14 मार्च (शनिवार)
गृह विज्ञान
16 मार्च (सोमवार)
इतिहास, व्यावसायिक अध्ययन
18 मार्च (बुधवार)
अंग्रेजी
20 मार्च (शुक्रवार)
संस्कृत, उर्दू, पंजाबी
(परीक्षा सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी)
हाईस्कूल
दिनांक
विषय
23 फरवरी (सोमवार)
हिंदुस्तानी संगीत (मैलोडिक वादन), टंकड़ (अंग्रेजी या हिंदी)
24 फरवरी (मंगलवार)
हिंदी
27 फरवरी (शुक्रवार)
गणित
28 फरवरी (शनिवार)
गृह विज्ञान (1. केवल बालिकाओं के लिए और 2. बालकों तथा उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है।)
7 मार्च (शनिवार)
विज्ञान
9 मार्च (सोमवार)
पंजाबी, बंगाली
11 मार्च (बुधवार)
सामाजिक विज्ञान
12 मार्च (बृहस्पतिवार)
उर्दू
14 मार्च (शनिवार)
अंग्रेजी
16 मार्च (सोमवार)
संस्कृत
17 मार्च (मंगलवार)
रंजन कला, व्यापारिक तत्व, बहीखाता एंव लेखाशास्त्र, कृषि
18 मार्च (बुधवार)
सूचना प्रौद्वोगिकी
20 मार्च (शुक्रवार)
हिंदुस्तानी संगीत (गायन), हिंदुस्तानी संगीत (पर्कसन वादन), व्यवसायिक ट्रेड-आईटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हाडवेयर, मल्टीस्किलिंग, प्लम्बर
(परीक्षा सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी)