Uttarakhand:चकमा हत्याकांड...मुख्य आरोपी को पकड़ने में मौसम बना चुनौती, बर्फ की पहाड़ियों में हैं छिपा - Chakma Murder Case Dehradun Weather Poses A Challenge In Capturing Suspect Killer Is Hiding In Snowy Mountains

Uttarakhand:चकमा हत्याकांड...मुख्य आरोपी को पकड़ने में मौसम बना चुनौती, बर्फ की पहाड़ियों में हैं छिपा - Chakma Murder Case Dehradun Weather Poses A Challenge In Capturing Suspect Killer Is Hiding In Snowy Mountains

विस्तार Follow Us

एंजेल चकमा के मुख्य हत्यारोपी यज्ञ राज अवस्थी के भारत-नेपाल बॉर्डर की पहाड़ियों में छिपे होने की बात सामने आई है। आरोपी को पकड़ने में मौसम चुनौती बन रहा है। ठंड बढ़ने पर पुलिस टीमें भी दून लौट आईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक दून पुलिस ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेपाल सरकार से वार्ता चल रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष नौ दिसंबर को सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद के दौरान कुछ युवकों ने त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा और उसके भाई माइकल चकमा पर हमला कर दिया था। मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया और एक युवक ने पास की दुकान से चाकू उठाकर एंजेल चकमा को मार दी थी। इसमें एंजेल गंभीर रूप से घायल हुआ था।

विज्ञापन विज्ञापन

आरोपी की तलाश में भेजी गईं टीमें खराब मौसम के चलते फिलहाल लौट आई
एंजेल की 26 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो नाबालिग हैं। पुलिस करीब 25 दिनों से फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी घटना के बाद से भारत-नेपाल के बॉर्डर क्षेत्र में ही मौजूद है। दून पुलिस भी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं इन दिनों बॉर्डर इलाके में भारी बर्फबारी के कारण शातिर के पहाड़ियों में छिपे होने की बात सामने आई है। विपरीत मौसमीय चुनौतियां पुलिस के लिए भी परेशानी का कारण बन रहीं हैं। आरोपी की तलाश में भेजी गईं टीमें खराब मौसम के चलते फिलहाल लौट आई हैं। नेपाल पुलिस से लगातार बातचीत चल रही है। किसी भी प्रकार का इनपुट मिलने के बाद पुलिस टीम फिर से बॉर्डर इलाके में भेजी जाएगी।

 

घटना के बाद से आरोपी ने नहीं खोला फोन

एंजेल चकमा हत्याकांड के बाद से फरार मुख्य आरोपी ने अपना फोन एक बार भी नहीं खोला है। इतना ही नहीं उसने अब तक अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों में से किसी से भी संपर्क करने का प्रयास नहीं किया। ऐसे में पुलिस को आरोपी तक पहुंचने का कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का लंबे समय से अपने परिजनों के साथ कोई भी संपर्क नहीं है। यह भी पुलिस को आरोपी के नजदीक नहीं पहुंचने दे रही है।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: पहाड़ों में पाला तो मैदान में शीतलहर बढ़ा रही ठंड, दून में साढ़े आठ बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल

भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके में भारी बर्फबारी से आरोपी को तलाशने में कठिनाइयां आ रही हैं। आरोपी के बॉर्डर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना है। मौसम सामान्य होने पर सर्च ऑपरेशन को तेज किया जाएगा। -अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून।

View Original Source