फूलों की घाटी रेंज के वनों में लगी आग:वायु सेना का हेलिकॉप्टर ज्योतिर्मठ में तैनात, बांबी बकेट का उपयोग नहीं - Uttarakhand Forest Fire In Valley Of Flowers Range Air Force Helicopter Deployed In Jyotirmath
फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में लगी आग को बुझाने के प्रयासों में भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर सहायता कर रहा है। यह हेलिकॉप्टर ज्योतिर्मठ में तैनात है और पिछले दो-तीन दिनों से भारतीय सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है। आग प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक आग पर नियंत्रण के लिए हेलिकॉप्टर से बांबी बकेट के जरिए पानी नहीं डाला गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडपाल ने इस संबंध में विंग कमांडर दीपक रहेजा से बातचीत की। नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक आकाश वर्मा ने भी दूरभाष पर विंग कमांडर से संपर्क किया। इस दौरान, निदेशक ने केंद्रीय कमान से आग्रह किया कि बमबी बकेट से संबंधित पुराने फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) से हटा दिए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन