Uttarakhand:किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण, उच्चस्तरीय Sit का गठन, गहन विवेचना के निर्देश - Uttarakhand Farmer Sukhwant Singh Suicide Case High-level Sit Formed Order Given For Thorough Investigation

Uttarakhand:किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण, उच्चस्तरीय Sit का गठन, गहन विवेचना के निर्देश - Uttarakhand Farmer Sukhwant Singh Suicide Case High-level Sit Formed Order Given For Thorough Investigation

विस्तार Follow Us

उत्तराखंड के काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही गहन विवेचना के निर्देश दिए गए हैं। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए 12 पुलिस कर्मियों का तत्काल गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग स्थानान्तरण किया है। मृतक द्वारा जारी वीडियो और ई-मेल में अंकित तथ्यों के विस्तृत परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।  विज्ञापन विज्ञापन

Uttarakhand: काशीपुर के किसान की आत्महत्या मामला, सीएम धामी बोले-किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

ये है मामला

बता दें कि बीती 11 जनवरी को ऊधमसिंह नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) ने गौलापार स्थित देवभूमि होटल के कमरा नंबर 101 में अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के अनुसार प्रॉपर्टी डीलरों ने सुखवंत सिंह से साढ़े तीन करोड़ में भूमि का सौदा कर 50 लाख मूल्य की दूसरी जमीन की रजिस्ट्री करा दी थी। सुखवंत ने आत्महत्या के दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कुंडा थाना के एसओ, पैंगा के चौकी प्रभारी और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी पर प्रापर्टी डीलरों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

View Original Source