Uttarakhand:अंकिता भंडारी मामला...उर्मिला सनावर ने एसआईटी को नहीं सौंपा मोबाइल, बताया तबीयत खराब है - Uttarakhand Ankita Bhandari Case Urmila Sanawar Not Hand Over Her Mobile Phone To The Sit Citing Ill Health

Uttarakhand:अंकिता भंडारी मामला...उर्मिला सनावर ने एसआईटी को नहीं सौंपा मोबाइल, बताया तबीयत खराब है - Uttarakhand Ankita Bhandari Case Urmila Sanawar Not Hand Over Her Mobile Phone To The Sit Citing Ill Health

विस्तार Follow Us

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के घेरे में आई उर्मिला सनावर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्वास्थ्य खराब होने से वह अपना मोबाइल विशेष जांच टीम (एसआईटी) को नहीं सौंप सकीं। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर बीमारी की जानकारी दी और कहा है कि चिकित्सकों की सलाह पर वह फिलहाल उपचाराधीन है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पिछले सप्ताह एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से हरिद्वार में करीब सवा छह घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान वीडियो के स्रोत, उसके प्रसार और डिजिटल साक्ष्यों को लेकर कई अहम सवाल किए गए थे। इसी क्रम में एसआईटी ने उर्मिला का मोबाइल जांच के लिए मांगा था, ताकि उसमें मौजूद डाटा की तकनीकी और फॉरेंसिक पड़ताल की जा सके। जांच एजेंसी का मानना है कि वीडियो से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मोबाइल में सुरक्षित हो सकते हैं। विज्ञापन विज्ञापन

Uttarakhand News: पुलिस ने पीड़ित की जगह आरोपी से निभाई मित्रता, परिवार पर बनाया समझौते का दबाव

एसआईटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह नियमों और प्रक्रिया के तहत की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति की तबीयत खराब है तो उसे नियमानुसार समय दिया जाता है, लेकिन जांच से कोई समझौता नहीं होगा। जरूरत पड़ने पर उर्मिला को दोबारा तलब किया जाएगा और मोबाइल सहित सभी डिजिटल साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more updates in Hindi.

View Original Source