Vaishali Crime: Celebratory Firing During Birthday Party, Police Arrested 9 Youths With Weapons And Cartridges - Bihar News
विस्तार Follow Us
बिहार के वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी की और अवैध हथियार के साथ नौ युवकों को गिरफ्तार किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
छापेमारी का पूरा घटनाक्रम
थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ओझा ने बताया कि सूचना मिली थी कि राघोपुर पूर्वी स्थित मंगल राय के घर पर उनके पुत्र कुंदन कुमार द्वारा कुछ युवकों के साथ बर्थडे पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसमें अवैध हथियार से फायरिंग हो रही है। इसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घर की घेराबंदी की गई और पहली मंजिल पर मौजूद नौ युवकों को पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी में हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान किसी ने फायरिंग की जिम्मेदारी नहीं ली। नाम पूछने पर युवकों ने अपनी पहचान विकास कुमार, दिलीप कुमार, अजय राय, नरेश पोद्दार, रिंटू कुमार, अनिल कुमार, राजगीर कुमार, सुजीत कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में बताई। तलाशी के दौरान विकास कुमार के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे अनलोड करने पर खाली पाया गया। साथ ही एक पैकेट से छह जिंदा कारतूस और एक मिस फायर कारतूस भी मिला।
यह भी पढ़ें- पूर्णिया गैंगरेप को लेकर नीतीश सरकार पर भड़के सांसद पप्पू यादव: लालू परिवार पर कानूनी कार्रवाई पर क्या कहा?
कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी
बरामद हथियार और कारतूस के संबंध में वैध कागजात मांगे जाने पर विकास कुमार कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद सभी नौ युवकों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचना दी गई। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
किन आरोपों में दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अवैध हथियार रखने, हर्ष फायरिंग करने और शांति भंग करने के आरोप में मंगल राय और कुंदन कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद देसी कट्टा, छह कारतूस और मिस फायर गोली को जब्त कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more stories in Hindi.