Vande Bharat Sleeper:वंदे भारत स्लीपर में नहीं होगी वेटिंग टिकट और Rac सुविधा, वीआईपी कोटा भी खत्म - Vande Bharat Sleeper No Rac Minimum Fare Equivalent To 400 Km Railway Board Notifies Vip Quota Waiting Ticket
अगले सप्ताह शुरू होने वाली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में रद्दीकरण के बदले आरक्षण (आरएसी) की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के टिकटों की कीमत राजधानी एक्सप्रेस जैसी मौजूदा प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा है। इसमें यात्रियों को 400 किलोमीटर की दूरी के लिए लगने वाले न्यूनतम किराये के बराबर भुगतान करना होगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गुवाहाटी-हावड़ा मार्ग पर अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली ट्रेन का उद्घाटन किया जाना है। उम्मीद है कि यह मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय को तीन घंटे तक कम कर देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, 'न्यूनतम शुल्क योग्य दूरी 400 किलोमीटर होगी। इस ट्रेन के लिए केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। आरएसी/प्रतीक्षा सूची/आंशिक रूप से कंफर्म टिकटों का कोई प्रावधान नहीं होगा। अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के दिन से सभी बर्थ उपलब्ध होंगे।'
अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी क्लास में प्रतीक्षा सूची वाले टिकट स्वीकार नहीं किए जाते और स्वतः रद्द हो जाते हैं। वहीं, पुष्टि न होने की स्थिति में आरएसी टिकट नियमित रूप से जारी किए जाते हैं। आरएसी के तहत दो यात्री एक साइड लोअर बर्थ साझा कर सकते हैं।
अन्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी महिलाओं, दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा होगा, साथ ही कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास कोटा भी होगा। यात्रियों से 3AC के लिए 2.4 रुपये प्रति किलोमीटर, 2AC के लिए 3.1 रुपये प्रति किलोमीटर और फर्स्ट AC के लिए 3.8 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिया जाएगा।
इस हिसाब से 400 किलोमीटर तक की दूरी वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का न्यूनतम किराया 3AC के लिए 960 रुपये, 2AC के लिए 1,240 रुपये और 1AC के लिए 1,520 रुपये होगा। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगाया जाएगा।
इसी प्रकार, हावड़ा और गुवाहाटी के लॉन्च रूट के बीच 1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए, 3AC का किराया 2,400 रुपये, 2AC का किराया 3,100 रुपये और 1AC का किराया 3,800 रुपये होगा। 2,000 किलोमीटर की दूरी के लिए, 3AC का किराया 4,800 रुपये, 2AC का किराया 6,200 रुपये और 3AC का किराया 7,600 रुपये है।
ये किराए मौजूदा प्रीमियम ट्रेनों के किराए से थोड़े अधिक हैं। हालांकि हावड़ा और गुवाहाटी के बीच राजधानी एक्सप्रेस नहीं चलती है, लेकिन दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस का प्रति किलोमीटर किराया 3AC के लिए 2.10 रुपये, 2AC के लिए 2.85 रुपये और 1AC के लिए 3.53 रुपये है।
हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या जंक्शन) मार्ग पर सरायघाट एक्सप्रेस का उच्चतम किराया 1,410 रुपये (3AC), 1,985 रुपये (2AC) और 3,320 रुपये (1AC) है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more updates in Hindi.