Vande Bharat Sleeper:पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरा शेड्यूल; देखें किस-किस दिन चलेगी, कहां होगा ठहराव - Schedule For First Vande Bharat Sleeper Train Has Been Released

Vande Bharat Sleeper:पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरा शेड्यूल; देखें किस-किस दिन चलेगी, कहां होगा ठहराव - Schedule For First Vande Bharat Sleeper Train Has Been Released

विस्तार Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच नियमित रूप से चलेगी। रेलवे की ओर से इस स्लीपर ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, यह हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच नियमित रूप से चलेगी। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
सप्ताह में छह दिन चलेगी यह ट्रेन
रेलवे की ओर से जारी आदेश के अनुसार 27575/27576 हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस कोलकाता(हावड़ा) और कामाख्या के बीच में सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इस ट्रेन की  22 जनवरी से नियमित सेवा की शुरुआत होगी। हावड़ा से यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर जबकि कामाख्या से बुधवार को छोड़कर संचालित होगी। विज्ञापन विज्ञापन

देखें टाइमटेबल
रेलवे बोर्ड के अनुसार 27576 कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस कामाख्या से शाम 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं 27575 हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस हावड़ा से  सुबह 8:20 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 6:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का, अजीमगंज, कटवा, नबद्वीप धाम और बांदेल जंक्शन पर रुकेगी। रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव कामाख्या में आरबीपीसी के साथ किया जाएगा। ट्रेन में दो वंदे भारत स्लीपर रेक लगाए जाएंगे। वहीं पानी भरने की व्यवस्था न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन और अजीमगंज स्टेशनों पर होगी।

नहीं होगी वेटिंग टिकट और RAC सुविधा, वीआईपी कोटा भी खत्म
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में रद्दीकरण के बदले आरक्षण (आरएसी) की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के टिकटों की कीमत राजधानी एक्सप्रेस जैसी मौजूदा प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा है। इसमें यात्रियों को 400 किलोमीटर की दूरी के लिए लगने वाले न्यूनतम किराये के बराबर भुगतान करना होगा।रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, 'न्यूनतम शुल्क योग्य दूरी 400 किलोमीटर होगी। इस ट्रेन के लिए केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। आरएसी/प्रतीक्षा सूची/आंशिक रूप से कंफर्म टिकटों का कोई प्रावधान नहीं होगा। अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के दिन से सभी बर्थ उपलब्ध होंगे।'
 
वंदे भारत स्लीपर में खत्म हुईं ये सुविधाएं?  न्यूनतम किराया 400 किलोमीटर की दूरी से होगा तय अन्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी महिलाओं, दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा वंदे भारत स्लीपर में नहीं होगा वीआईपी कोटा कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास कोटा


यात्रियों से 3एसी के लिए 2.4 रुपये प्रति किलोमीटर, 2एसी के लिए 3.1 रुपये प्रति किलोमीटर और फर्स्ट एसी के लिए 3.8 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिया जाएगा। इस हिसाब से 400 किलोमीटर तक की दूरी वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का न्यूनतम किराया 3एसी के लिए 960 रुपये, 2एसी के लिए 1,240 रुपये और 1एसी के लिए 1,520 रुपये होगा। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: CM योगी ने मामले का लिया संज्ञान, CEO हटाए गए, तीन सदस्यीय SIT करेगी जांच

हावड़ा-गुवाहाटी के बीच लगेगा कितना किराया?
हावड़ा और गुवाहाटी के लॉन्च रूट के बीच 1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए, 3एसी का किराया 2,400 रुपये, 2एसी का किराया 3,100 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3,800 रुपये होगा। 2,000 किलोमीटर की दूरी के लिए, 3एसी का किराया 4,800 रुपये, 2एसी का किराया 6,200 रुपये और 3एसी का किराया 7,600 रुपये है।


 

View Original Source