Varanasi News:नगवा, सामने घाट में टीडीएस 850, इससे दिमागी-नस संबंधी बीमारी का खतरा - Nagwa, Near Samne Ghat Tds Level 850 Which Increases Risk Of Neurological Diseases In Varanasi
विस्तार Follow Us
काशी में शुद्ध जल की स्थिति अब चिंता का विषय बन गई है। शहर के अलग-अलग इलाकों से सामने आए पानी के टीडीएस (टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स) आंकड़े बताते हैं कि बनारस के कई हिस्सों में पीने का पानी निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर रहा। कुछ क्षेत्रों में हालात इतने गंभीर हैं कि पानी सीधे स्वास्थ्य जोखिम की श्रेणी में आ गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शहर के प्रमुख रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में लिए गए पानी के नमूनों के अनुसार, मंडुवाडीह (450), महमूरगंज (400), अस्सी (430), सिगरा (450), लहुराबीर (450) और गोदौलिया (470) जैसे क्षेत्रों में टीडीएस स्तर सामान्य सीमा से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं भेलूपुर (370), मैदागिन (370), पांडेयपुर (350), चौक (350) और कैंट (330) में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है, लेकिन ये आंकड़े भी पूरी तरह निश्चिंत करने वाले नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: पुलिस को चकमा देकर 25 हजार के इनामी ने कोर्ट में किया समर्पण, जेल भेजा गया आरोपी
सबसे गंभीर स्थिति नगवा और सामने घाट की सामने आई है, जहां टीडीएस स्तर 850 तक पहुंच गया है। यह न सिर्फ पानी के स्वाद और गुणवत्ता को प्रभावित करता है, बल्कि लंबे समय तक सेवन से किडनी, पाचन तंत्र और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। लंका क्षेत्र में भी टीडीएस 550 दर्ज किया गया, जो साफ संकेत है कि शहर के दक्षिणी हिस्सों में भूजल की गुणवत्ता तेजी से गिर रही है।
टीडीएस क्यों बढ़ रहा है
बीएचयू के जल वैज्ञानिक डॉ. कृपाराम बताते हैं कि अनियंत्रित बोरिंग, भूजल का अत्यधिक दोहन, सीवर और गंदे नालों का रिसाव टीडीएस बढ़ने के प्रमुख कारण हैं। पीने के पानी में 300 तक टीडीएस अच्छा, 300 से 500 तक संतोषजनक, 500 से ऊपर खराब और टीडीएस 850 तक पहुंच जाना गंभीर स्थिति को दर्शाता है।
स्वास्थ्य पर प्रभाव
स्वामी विवेकानंद अस्पताल, भेलूपुर के डॉ. क्षितिज तिवारी बताते हैं कि अधिक टीडीएस के पानी से दिमागी और नस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के प्रो. गोपाल नाथ के अनुसार, टीडीएस अधिक होने पर पानी में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा बढ़ जाती है। इससे पेट संबंधी बीमारियों के साथ जोड़ो में समस्या भी बनी रहती है।
शहर के विभिन्न इलाकों में टीडीएस की स्थिति
इलाका टीडीएस स्तर (पीपीएम)
मंडुवाडीह 450
महमूरगंज 400
लंका 550
भेलूपुर 370
अस्सी 430
सिगरा 450
पांडेयपुर 350
गोदौलिया 470
मैदागिन 370
भदैनी 400
कैंट 330
लहुराबीर 450
चौक 350
नगवा 850
सामने घाट 850