Varanasi News:तय सीमा में काम पूरा नहीं तो संस्थाओं पर लगेगा जुर्माना, मेयर ने कही ये बात - Mayor Ashok Kumar Tiwari Said Organizations Will Be Fined Work Not Completed In Varanasi
विस्तार Follow Us
वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि तय सीमा में काम पूरा नहीं हुआ तो संस्थाओं पर जुर्माना लगाया जाएगा। मंगलवार को स्मार्ट सिटी में हुई विकास कार्यों की बैठक में मेयर ने कहा कि शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मैन पावर बढ़ाया जाएगा। जनता से जुड़ी परियोजनाओं में देरी अब स्वीकार्य नहीं होगी। मेयर ने कहा कि विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढाएं। इसमें लापरवाही पर अधिकारी नपेंगे। अस्सी क्षेत्र में पार्किंग का मुद्दा प्रमुखता से उठा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मेयर ने निर्देश दिया कि बीएचयू से ड्राइंग डिजाइन का अप्रूवल मिलते ही कार्य शुरू कराएं। 30 अप्रैल तक का समय दिया है। समय पूरा होने पर संस्था पर भारी पेनल्टी लगाई जाएगी। इसी प्रकार जल निगम को निर्देशित किया गया कि नौ महीने में अपने लंबित कार्यों को पूरा करें। जल निगम को नौ महीने में में काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP: बनारस स्टेशन पर 19 को आएगी अमृत भारत ट्रेन, 16 कोच वाली इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
रामनगर की पेयजल योजना दिसंबर 2026 तक तैयार होगी। कहा कि जल निगम के कार्यों की तत्काल निविदा प्रक्रिया शुरू कर दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाए। बैठक में भेलूपुर में 17.5 एकड़ भूमि पर पार्क और पार्किंग प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा हुई, जिसे 14 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
बेनियाबाग, पेट्रोल पंप और शिवपुर कांजी हाउस में बनने वाले कॉम्प्लेक्स के निर्माण में हो रही देरी पर भी मेयर ने नाराजगी जताई। कहा कि सभी कार्यों के लिए पूरी तैयारी रखी जाए और विलंब की गुंजाइश न छोड़ी जाए। चितईपुर में नगर निगम की खाली जमीन पर जनोपयोगी प्रोजेक्ट बनाने और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने म्युनिसिपल बॉन्ड के तहत होने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात करने का आदेश दिया।
सीएम ग्रिड के कार्य को कराएं पूरा
मेयर ने सीएम ग्रिड के कार्यों को समय पर पूरा करने और भिटकुरी कान्हा गोशाला निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। मेयर ने विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए जरूरत पड़ने पर मैन पावर और संसाधन बढ़ाए जाएं, लेकिन काम में देरी और गुणवत्ता में कमी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी।