Varanasi News Today:भाई बनकर न्यू ईयर गिफ्ट देने की कही बात, महिला को छह लाख का लगाया चूना; पढ़ें- अन्य खबरें - Varanasi News Today Woman Defrauded Of Six Lakh Rupees Bhu Student Leader Granted Bail Raid On Gambling Den

Varanasi News Today:भाई बनकर न्यू ईयर गिफ्ट देने की कही बात, महिला को छह लाख का लगाया चूना; पढ़ें- अन्य खबरें - Varanasi News Today Woman Defrauded Of Six Lakh Rupees Bhu Student Leader Granted Bail Raid On Gambling Den

विस्तार Follow Us

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला मनकईया गांव में एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने फोन पर खुद को भाई बताकर न्यू ईयर गिफ्ट और विदेशी पैसा भेजने की बात कहकर एक ही दिन में छह लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।  

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ममता देवी ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले एक अज्ञात ने फोन कर खुद को भाई बताया। कहा कि खाते में छह हजार रुपये भेजे हैं। इसके बाद ठग ने आठ हजार रुपये अपने खाते में मंगाए। फिर अलग-अलग किस्तों में छह लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। फिर फोन बंद कर दिया।  विज्ञापन विज्ञापन

काफी देर तक फोन बंद रहने पर शक हुआ। दोबारा नंबर लगाया तो बंद ही रहा, तब ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।  

सड़क हादसे में घायल शख्स की मौत
वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के नागापुर हाईवे पर सड़क हादसे में घायल बाइक सवार सूरज चौबे (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। सात जनवरी की रात में घने कोहरे के बीच सड़क पर खड़े ट्रक से टकराकर सूरज घायल हुआ था। उसके सीने में गंभीर चोट आई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

रंगदारी मांगने के मामले में बीएचयू के छात्र नेता को जमानत

पैथालॉजी कर्मी से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बीएचयू के छात्र नेता प्रशांत गिरी को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम द्वितीय) पूनम पाठक की अदालत ने 50-50 हजार रुपये की दो जमानतें और बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश दिया। वादी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने 22 नवंबर 2025 को थाना लंका में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि वह डॉक्टर लाल पैथ लैब्स, वाराणसी में कार्यरत है। 18 नवंबर 2025 को प्रशांत गिरी ने बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में वादी से मुलाकात कर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। 21 नवंबर को वादी के साथ आईएमएस, बीएचयू के पास कैंटीन पर पहुंचकर मारपीट की थी।  

इसे भी पढ़ें; Makar Sankranti: बाबा विश्वनाथ को तिलकुट-तहरी, केदारेश्वर को चूड़ा मटर; तिलभांडेश्वर को लगेगा ढूंढा का भोग

40 क्विंटल लहन नष्ट, दो महिलाएं हिरासत में

चौबेपुर क्षेत्र के परानापुर कंजड़ बस्ती में मंगलवार दोपहर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़ा। साथ ही 40 क्विंटल लहन नष्ट किया। शराब बनाने में शामिल दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। 20 लीटर कच्ची शराब भी मिली। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। 

जुए के अड्डे पर छापा, चार आरोपी गिरफ्तार

कैंट पुलिस ने मंगलवार अपराह्न सद्भावना पार्क सदर बाजार, बहादुर शहीद मजार के पास जुए के फड़ पर छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि फड़ से 12 हजार रुपये मिले। आरोपियों में फुलवरिया के सरैया निवासी सुनील यादव, कुम्हारापुरा निवासी किशन कुमार, जितेंद्र मौर्या और दिव्यलोक मिश्रा हैं। 

View Original Source