Varanasi Weather:अभी नहीं निकली ठंड की हवा, इस साल 6-6 घंटे में 11 डिग्री तक बदला पारा; धूप से पारा 24 डिग्री - Varanasi Weather Cold Winds Temperature Fluctuated By Up To 11 Degrees In 6-hour Intervals
{"_id":"6965343ef9bd8bea910dced1","slug":"varanasi-weather-cold-winds-temperature-fluctuated-by-up-to-11-degrees-in-6-hour-intervals-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather: अभी नहीं निकली ठंड की हवा, इस साल 6-6 घंटे में 11 डिग्री तक बदला पारा; धूप से पारा 24 डिग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} Varanasi Weather: अभी नहीं निकली ठंड की हवा, इस साल 6-6 घंटे में 11 डिग्री तक बदला पारा; धूप से पारा 24 डिग्री अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 13 Jan 2026 06:21 AM IST सार
Varanasi News: वाराणसी में चार दिनों की धूप के बाद भी ठंड का कहर जारी है। शाम ढलते ही गलन शुरू हो जा रही है। मौसम वैज्ञानिक भी तापमान के इस तीव्र उतार-चढ़ाव को देख हैरान हैं।
विज्ञापन
1 of 6
घाटों पर धूप का आनंद लेते पर्यटक।
- फोटो : महमूद खान
Link Copied
चार दिन से बढ़ते तापमान और तेजी धूप से काशीवासियों को महसूस हो रहा है कि ठंड की हवा ही निकल चुकी है। लेकिन ऐसा नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ आने हिमालय की ओर आ रहा है। ऐसे में बर्फीली हवाओं का दौर फिर से शुरू हो सकता है। वहीं अगले दो दिन तक कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस पूरी जनवरी तापमान में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
धूप से राहत

2 of 6 varanasi weather - फोटो : अमर उजाला
सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा 22.3 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चार दिन पहले वाराणसी का जो अधिकतम पारा 11 डिग्री तक था वो अब बढ़कर 24 डिग्री तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
ठंड में गंगा घाट पर कुछ इस तरह दिखे लोग।
- फोटो : अमर उजाला
मौसम वैज्ञानिक भी तापमान के इस तीव्र उतार-चढ़ाव को देख हैरान हैं। इस साल जनवरी के 12 दिनों में वाराणसी के तापमान के ग्राफ तेजी से उतार-चढ़ाव देखे गए। मात्र 6-7 घंटे में तापमान 10-12 डिग्री तक ऊपर-नीचे हुआ है।

4 of 6 varanasi weather - फोटो : महमूद खान
सात जनवरी को तापमान 6.8 डिग्री से 16.3 डिग्री रहा फिर 8 जनवरी को तापमान 4.8 डिग्री से लेकर 11.6 डिग्री सेल्सियस आ गया था। वहीं अगले दिन 9 जनवरी को पारा 6.6 डिग्री से 18.8 डिग्री पहुंच गया। आमतौर पर जनवरी महीने का औसत अधिकतम औसत पारा 22.8 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस तक है।
विज्ञापन
5 of 6
varanasi weather
- फोटो : भैरव जायसवाल
इस जनवरी के 12 दिनों का तापमान
1 जनवरी - 7.4 डिग्री से 19.3 डिग्री 2 जनवरी - 8.5 डिग्री से 20.7 डिग्री 3 जनवरी - 11.8 डिग्री से 17.6 डिग्री 4 जनवरी - 13 डिग्री से 17.6 डिग्री 5 जनवरी - 6.5 डिग्री से 15.9 डिग्री 6 जनवरी - 5.5 डिग्री से 14.5 डिग्री 7 जनवरी - 6.8 डिग्री से 16.3 डिग्री 8 जनवरी - 4.8 डिग्री से 11.6 डिग्री 9 जनवरी - 6.6 डिग्री से 18.8 डिग्री 10 जनवरी - 6 डिग्री से 22.8 डिग्री 11 जनवरी - 7.8 डिग्री से 23.4 डिग्री Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more updates in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन