Varsha In 50 Kg Weight Category, Tayyaba Tops In Senior Category - Bareilly News

Varsha In 50 Kg Weight Category, Tayyaba Tops In Senior Category - Bareilly News

बरेली। आर्म रेसलिंग फेडरेशन की ओर से रविवार को जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन वीर सावरकर नगर स्थित एक जिम में किया गया। प्रतिभाग करने वाले कुल 80 खिलाड़ियों में 72 बालक और 8 बालिकाएं शामिल रहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिम संचालक कविश यादव ने किया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
महिला वर्ग के 50 किलो भार वर्ग में वर्षा राठौर, सीनियर वर्ग में तैय्यबा साहिबा, यूथ वर्ग में शाविका सिसोदिया, खुशी और संध्या ने शीर्ष स्थान हासिल किया। मास्टर वर्ग में रीता सिंह, सब जूनियर बालक वर्ग के 45 किलो में हिमांशु अव्वल रहे। विज्ञापन विज्ञापन
50 किलो में मो. तौसीफ, 60 किलो में नूर मो., 65 किलो में माज शेख अव्वल रहे। 70 किलो में उर्वांश, 75 किलो में मो. लवीब ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


जूनियर बालक वर्ग के 55 किलो में मुजम्मिल, 60 किलो में दीपक, 65 किलो में दक्ष ने पहला स्थान हासिल किया। 70 किलो में अब्दुल कादिर, 75 किलो में शाहनवाज ने बाजी मारी।


यूथ बालक वर्ग में हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा
यूथ बालक वर्ग के 55 किलो वर्ग में विजय अव्वल रहे। 60 किलो में रितेश कुमार, 65 किलो में देवांग, 70 किलो में हर्षित कुमार, 75 किलो में प्रेम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 80 किलो में शौर्य सक्सेना और 85 किलो में राहुल सिंह सामंत ने बाजी मारी।


विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अशोक कुमार, अनुज कुमार, पवन कुमार सिंह, अरविंद कुमार, संतोष दिवाकर, रीता सिंह और रमेश विश्वकर्मा का योगदान रहा। बरेली जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं का चयन प्रदेश स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिसका आयोजन गाजियाबाद में 23 से 25 जनवरी तक होगा। संवाद

View Original Source