Vb-g Ram G:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- राम जी के नाम से चिढ़ गए विपक्षी, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी - Deputy Cm Keshav Prasad Maurya Said The Opposition Got Irritated When Lord Ram Name Was Mentioned In Vb-g Ram
विस्तार Follow Us
बरेली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकसित भारत-जी-राम-जी अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग एक रुपये में 85 पैसे की दलाली करके भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देते थे, वह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को नसीहत न दें। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। जब देश में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तो संसद में कहा था कि दिल्ली से जब किसी के पास पैसे भेजते हैं तो लाभार्थी के पास 15 पैसा ही पहुंचता और 85 पैसे रास्ते में गायब हो जाते हैं। लेकिन, भाजपा की सरकार आते ही लाभार्थी के पास पूरा का पूरा पैसा पहुंचने लगा। उपमुख्यमंत्री ने विरोधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देकर कहा कि जो अपराध करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और जो भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उप मुख्यमंत्री शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व वह फरीदपुर के दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के घर गए और शोकाकुल परिजन के बीच दुख की घड़ी को साझा किया। एक सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने को सुधारे, फिर दूसरों को सलाह दे। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जब से अखिलेश यादव बिहार हार कर आए हैं, तब से उनके दिमाग का संतुलन बिगड़ा हुआ है, वह अच्छे से इलाज कराएं। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया और भी बुरी तरह हारने वाले हैं। उनके सदस्यों की संख्या बहुत ही सीमित होने वाली है, क्योंकि किसी को गुमराह करके एक बार तो चुनाव जीता जा सकता है, लेकिन बार-बार नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद बोले- बिहार हारने के बाद अखिलेश यादव के दिमाग का संतुलन बिगड़ा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में इन (सपाई) लोगों ने जनता को गुमराह किया और उसके दुष्प्रचार का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ा। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार विधानसभा के चुनाव जीते हैं और अब पश्चिम बंगाल को जीतने जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2027 में फिर से भाजपा की उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
'राम जी का नाम आया तो चिढ़ गए विरोधी'
उपमुख्यमंत्री ने लोगों को वीबी-जी-राम-जी का अर्थ विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण अधिनियम कहकर समझाया। कहा कि कांग्रेस हो या सपा, टीएमसी इन सबको राम जी से बड़ी नफरत है। योजना में राम का नाम आया तो इन लोगों को चिढ़ हो गई और विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जी-राम-जी अधिनियम से गांवों का विकास होगा। भ्रष्टाचार खत्म होगा। श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने 'विकसित भारत जी-राम-जी' की फुल फॉर्म बताई।