इंसान नहीं... मर गई इंसानियत:रातभर शव के ऊपर से गुजरते रहीं गाड़ियां, आधा किलोमीटर तक बिखरे शरीर के टुकड़े - Vehicles Kept Passing Over The Dead Body In Bhiwani
विस्तार Follow Us
गांव मुंढाल के समीप दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति का शव रात भर गुजरते वाहनों से कुचलता रहा। गुरुवार सुबह करीब छह बजे होटल कर्मचारियों ने इस हादसे की सूचना मुंढाल पुलिस चौकी को दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आधा किलोमीटर तक बिखरे थे शव के टुकड़े
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान शव के टुकड़े लगभग आधा किलोमीटर तक बिखरे पाए। कई वाहनों के गुजरने से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था और चिथड़े-चिथड़े हो गए थे। मृतक के कपड़े सड़क पर मांस के लोथड़ों के साथ चिपके हुए मिले। शव के पास से एक पर्स और कुछ नकदी भी बरामद हुई। चेहरे पर केवल नाक ही स्पष्ट दिखाई दे रही थी, बाकी शरीर का अधिकांश हिस्सा सड़क पर चिपका हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मुंढाल पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। चूंकि शव कई टुकड़ों में बंट चुका है, इसलिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जो टुकड़ों को एकत्रित करने और पोस्टमार्टम में सहायता करेगी।